औरंगाबाद: फूफा इश्कबाज निकले। फूफा रंगीन मिजाज निकले। फूफा इश्क में गिरफ्तार निकले। जी हां, कुछ इसी तरह की चर्चा औरंगाबाद में हो रही है। औरंगाबाद में फूफा मेला घुमाने के बहाने अपनी नाबालिग भतीजी को लेकर फरार हो गए हैं। मामले में नाबालिग के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। फूफा के इस कारनामे से मानवीय रिश्ता तार-तार तो हुआ है। ये रिश्ता सामने आने के बाद जितनी मुंह उतनी बातें शुरू हो गई हैं। फूफा- भतीजी को लेकर भागा घटना बिहार के औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के एक गांव की है। इसे लेकर परिजनों ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार फूफा अपने ससुराल आया था। इसी दौरान उसने फूफा-भतीजी के पवित्र रिश्ते को कलंकित किया। वह अपनी पत्नी की नाबालिग भतीजी को बाजार घुमाने के नाम पर लेकर घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी देर बाद दोनों के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की। कोई सुराग नहीं खोजबीन के बाद कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद थक-हारकर नाबालिग के पिता ने मामले की बारुण थाना में शिकायत दर्ज करा दी। प्राथमिकी में नाबालिग के पिता ने सीधे-सीधे अपने (बहनोई) यानी लड़की के फूफा पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। दावा किया है कि लड़की को फूफा ही गलत नियत से भगा ले गया है। प्राथमिकी के बाद पुलिस फूफा-भतीजी का पता लगाने में जुटी है। पुलिस ने लिया एक्शन मामले में बारुण थानाध्यक्ष रामएकबाल यादव ने बताया कि मामले की प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस दोनों के बारे में पता लगा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है। कहा कि पुलिस शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही नाबालिग को सकुशल बरामद कर लेगी।
Next Story

फूफा नाबालिग भतीजी के इश्क में गिरफ्तार, मेला घुमाने के बहाने घर से लेकर हुआ फरार, जानें
Send Push