Next Story
Newszop

बॉक्स ऑफिस: 'सन ऑफ सरदार 2' की मामूली शुरुआत, 'महावतार नरसिम्हा' ने 'सैयारा' को पछाड़ा, निराश कर गई 'धड़क 2'

Send Push
अजय देवगन और मृणाल पांडे की 'सन ऑफ सरदार 2' ने बॉक्‍स ऑफिस पर बहुत ही मामूली शुरुआत की है। हालांकि, ओपनिंग डे पर कमाई के मामले में इसने सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्‍त‍ि डिमरी की 'धड़क 2' को जरूर पीछे छोड़ दिया है, लेकिन शुक्रवार को टिकटों पर 50% की छूट थी। बावजूद इसके 'सन ऑफ सरदार 2' दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब रही। आलम ये है कि अजय देवगन की पिछली रिलीज 'रेड 2' ने पहले दिन इससे 3 गुना अध‍िक कमाई की थी। इतना ही नहीं, 13 साल पुरानी 'सन ऑफ सरदार' भी इससे कहीं आगे थी। 'धड़क 2' का हाल और भी बुरा है। यह फिल्‍म ना तो दर्शकों में रोमांस के तार छू पाई है और ना ही जातिगत मुद्दों पर भी असर दिखा सकी है। हां, इन सब के बीच सबसे चौंकाने वाली कमाई 'महावतार नरसिम्‍हा' की है। इस एनिमेशन फिल्‍म ने हिंदी वर्जन में गजब की रफ्तार पकड़ी है। शुक्रवार को इसने 'सैयारा' से भी अध‍िक का कलेक्‍शन किया है।



बॉक्‍स ऑफिस पर अहान पांडे और अनीत पड्डा की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म 'सैयारा' का जोर भी अब कम होता दिख रहा है। दो हफ्ते बाद अपने दूसरे शुक्रवार को इस फिल्‍म ने देश में 4.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। एक दिन पहले गुरुवार को इसने 6.50 करोड़ का बिजनस किया था। मोहित सूरी की यह फिल्‍म किसी जादू से कम नहीं है। 45 करोड़ के बजट में बनी म्यूजिकल-रोमांटिक फिल्‍म 'सैयारा' ने 15 दिनों में अब देश में 284.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है।



image

'सन ऑफ सरदार 2' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 1

'सैकनिल्क' के मुताबिक, 100 करोड़ के बजट में विजय कुमार आरोड़ा के डायरेक्‍शन में बनी 'सन ऑफ सरदार 2' ने पहले दिन महज 6.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ओपनिंग डे के बावजूद सिनेमाघरों में फिल्‍म के शोज में दर्शकों की संख्‍या भी औसतन 22.56% ही दिखी है। यह हाल तब है, जब फिल्‍म में अजय देवगन जैसे सुपरस्‍टार हैं और यह 2012 की एक सुपरहिट फ्रेंचाइजी का सीक्‍वल है। 13 साल पहले 'सन ऑफ सरदार' ने पहले दिन 10.80 करोड़ रुपये का बिजनस किया था।



'रेड 2' से तीन गुना कम, 'शैतान' से आधी कमाई ही कर पाई 'सन ऑफ सरदार 2'

चौंकाने वाली बात यह भी है कि 'सन ऑफ सरदार 2' की शुरुआत अजय की पिछली रिलीज 'रेड 2' की तुलना में काफी कम है, जिसने पहले दिन 19.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अजय की ही हॉरर ब्लॉकबस्टर 'शैतान' ने भी ओपनिंग डे पर 14.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि, अभी यह उम्‍मीद जरूर है कि वीकेंड में 'सन ऑफ सरदार 2' की कमाई बढ़ेगी। लेकिन इसके सामने 'सैयारा' और 'महावतार नरसिम्‍हा' भी हैं, जो टिकट ख‍िड़की पर पहले से पैर जमाए बैठे हैं।



image

'धड़क 2' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 1

दूसरी ओर, शाज‍िया इकबाल के डायरेक्‍शन में करीब 60 करोड़ के बजट में बनी 'धड़क 2' पहले दिन सिर्फ 3.35 करोड़ रुपये कमा पाई है। यह भी 'सन ऑफ सरदार 2' की तरह इसी नाम की पिछली फिल्‍म से प्रेरित सीक्‍वल है। हालांकि, यहां एक बात गौर करने वाली ये भी है कि 'धड़क 2' देशभर में 1000 स्‍क्रीन्‍स पर ही रिलीज हुई है। लेकिन फिर भी यह कमाई बेहद कम है। ओपनिंग डे पर फिल्‍म के शोज में औसतन 22.85% सीटों पर दर्शक नजर आए।



2018 में आई 'धड़क' से आधे से भी कम कमाई

'धड़क 2' का निराशाजनक प्रदर्शन इस मायने में और भी दुखी करता है कि सिनेमाघरों में मौजूद 'सैयारा' इसी जॉनर की एक ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म बनी है। यह पहले दिन साल 2018 में रिलीज 'धड़क' की कमाई का आधा भी नहीं कमा सकी है। जान्‍हवी कपूर और ईशान खट्टर स्‍टारर फिल्‍म ने तब ओपनिंग डे पर 8.71 करोड़ रुपये कमाए थे और लाइफटाइम 74.19 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर हिट साबित हुई थी।



image

'महावतार नरसिम्‍हा' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन

सिनेमाघर में इस वीकेंड जहां 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' को ब्‍लॉकबस्‍टर 'सैयारा' से तगड़ा कंपीटिशन मिलने वाला है, वहीं एनिमेशन फिल्‍म 'महावतार नरसिम्‍हा' भी बड़ा खेल कर सकती है। अश्‍व‍िन कुमार के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने वाकई चौंकाया है। आठ दिनों में यह फिल्‍म देश में कन्‍नड़, तेलुगू, तमिल, हिंदी और मलयालम में कुल मिलाकर 51.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर चुकी है। सबसे मजेदार बात ये है कि इसने अकेले हिंदी वर्जन से 38.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।



'महावतार नरसिम्‍हा' ने शुक्रवार को 'सैयारा' को पछाड़ा

'महावतार नरसिम्‍हा' का निर्माण होम्‍ब्‍ले फ‍िल्‍म्‍स के बैनर तले हुआ है, जिसने KGF और 'कांतारा' जैसी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍में बनाई हैं। बहुत आश्‍चर्य नहीं होगा, यदि इस वीकेंड और उसके बाद वीकडेज भी 'महावतार नरसिम्‍हा' बॉलीवुड की 'सैयारा', 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' से आगे निकल जाए। शुक्रवार को इसने वैसे भी हिंदी में 'सैयारा' से अध‍िक 5.80 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। जबकि सभी पांच भाषाओं में कुल मिलाकर 7.50 करोड़ की कमाई की है।

Loving Newspoint? Download the app now