नई दिल्ली : इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली अमेरिका की कंपनी टेस्ला ने अपने सीईओ एलन मस्क के लिए हाल ही में 1 ट्रिलियन डॉलर का पैकेज मंजूर किया है। लेकिन चीन में कंपनी को तगड़ा झटका लगा है। अमेरिका के बाद चीन टेस्ला के लिए सबसे बड़ा बाजार है। चीन में कंपनी की बिक्री अक्टूबर में घटकर 26,006 यूनिट रह गई। यह पिछले तीन साल में सबसे कम है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि टेस्ला को चीन के बहुत ज्यादा कॉम्पिटिशन वाले बाजार में मांग की कमी से जूझना पड़ रहा है।
पिछले साल के मुकाबले टेस्ला की बिक्री में 35.8% की गिरावट आई है। सितंबर में यह आंकड़ा 71,525 यूनिट था। सितंबर में टेस्ला ने मॉडल Y L की डिलीवरी शुरू की थी। यह मॉडल Y एसयूवी का लंबा व्हीलबेस वाला और छह सीटों वाला वर्जन है, जो अब तक सिर्फ चीन में ही उपलब्ध है। चाइना पैसेंजर कार एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक टेस्ला की चीन में बनी गाड़ियों का निर्यात अक्तूबर में बढ़कर 35,491 यूनिट हो गया। यह पिछले दो साल का सबसे ज्यादा है।
टेस्ला की मुश्किलअक्टूबर में चीन के ईवी बाजार में टेस्ला की हिस्सेदारी घटकर सिर्फ 3.2% रह गई। पिछले महीने यह 8.7% थी। यह तीन साल से भी ज्यादा समय में सबसे कम है। दुनिया के सबसे बड़े ऑटो बाजार चीन में टेस्ला का प्रदर्शन खराब रहा है। पिछले महीने यूरोप के कई देशों जैसे जर्मनी, स्पेन, नीदरलैंड्स और नॉर्डिक देशों में भी टेस्ला की बिक्री बहुत कम रही थी। यह इस बात का एक और संकेत है कि कंपनी को यूरोप में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
टेस्ला पर चीन में लगातार दबाव बढ़ रहा है। टेस्ला को टक्कर देने के लिए शाओमी SU7 सेडान और YU7 एसयूवी ला रही है। कंपनी ने पिछले महीने रेकॉर्ड 48,654 यूनिट्स की बिक्री की। यह तब हुआ जब उसकी सेडान कारों से जुड़े हादसों ने ईवी सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी थीं। अक्टूबर में चीन में कुल कार बिक्री में उम्मीद के मुताबिक गिरावट आई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सरकारी सब्सिडी और टैक्स छूट कम होने से लोगों का भरोसा कम हो गया था।
पिछले साल के मुकाबले टेस्ला की बिक्री में 35.8% की गिरावट आई है। सितंबर में यह आंकड़ा 71,525 यूनिट था। सितंबर में टेस्ला ने मॉडल Y L की डिलीवरी शुरू की थी। यह मॉडल Y एसयूवी का लंबा व्हीलबेस वाला और छह सीटों वाला वर्जन है, जो अब तक सिर्फ चीन में ही उपलब्ध है। चाइना पैसेंजर कार एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक टेस्ला की चीन में बनी गाड़ियों का निर्यात अक्तूबर में बढ़कर 35,491 यूनिट हो गया। यह पिछले दो साल का सबसे ज्यादा है।
टेस्ला की मुश्किलअक्टूबर में चीन के ईवी बाजार में टेस्ला की हिस्सेदारी घटकर सिर्फ 3.2% रह गई। पिछले महीने यह 8.7% थी। यह तीन साल से भी ज्यादा समय में सबसे कम है। दुनिया के सबसे बड़े ऑटो बाजार चीन में टेस्ला का प्रदर्शन खराब रहा है। पिछले महीने यूरोप के कई देशों जैसे जर्मनी, स्पेन, नीदरलैंड्स और नॉर्डिक देशों में भी टेस्ला की बिक्री बहुत कम रही थी। यह इस बात का एक और संकेत है कि कंपनी को यूरोप में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
टेस्ला पर चीन में लगातार दबाव बढ़ रहा है। टेस्ला को टक्कर देने के लिए शाओमी SU7 सेडान और YU7 एसयूवी ला रही है। कंपनी ने पिछले महीने रेकॉर्ड 48,654 यूनिट्स की बिक्री की। यह तब हुआ जब उसकी सेडान कारों से जुड़े हादसों ने ईवी सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी थीं। अक्टूबर में चीन में कुल कार बिक्री में उम्मीद के मुताबिक गिरावट आई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सरकारी सब्सिडी और टैक्स छूट कम होने से लोगों का भरोसा कम हो गया था।
You may also like

10 लाख, 5 लाख, 2 लाख... लाल किला ब्लास्ट के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान

बिहार एग्जिट पोल: वोटिंग के बाद सामने आए सभी सर्वेक्षणों में NDA को क्लीन स्वीप का अनुमान

एग्जिट पोल्स में फिर से एनडीए की सरकार, सर्वे के मुताबिक तेजस्वी के लिए फिलहाल सपना ही रहेगा सीएम बनना

पीठ दर्द से परेशान थी दादी अम्मा, छुटकारे के लिए जिंदा निगल गईं 8 जिंदा मेंढक, फिर जो हुआ…

यूआईडीएआई ने बच्चों में आधार अपडेट को बढ़ावा देने के लिए रिसर्च कंसल्टेंसी बीआईटी के साथ की साझेदारी




