अरबाज खान की फिल्म 'काल त्रिघोरी' का ट्रेलर हाल ही रिलीज हुआ, जिसे पसंद किया जा रहा है। अरबाज ने इसका प्रमोशन भी शुरू कर दिया है। लेकिन हाल ही 'काल त्रिघोरी' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कुछ ऐसा हुआ कि अरबाज खान को गुस्सा आ गया। एक रिपोर्टर ने सलमान खान और परिवार को लेकर एक सवाल पूछा, जिसे सुनकर अरबाज को गुस्सा आ गया। हालांकि, उन्होंने किसी तरह कंट्रोल रखा और उस रिपोर्टर की बोलती बंद कर दी।
'काल त्रिघोरी' के इवेंट के दौरान एक रिपोर्टर ने फिल्म से इतर अलग सवाल पूछने की कोशिश की, और सलमान और उनके परिवार को ले आया। यह बात अरबाज को रास नहीं आई और रिपोर्टर को करारा जवाब दिया। उनके जवाब की तारीफ हो रही है और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिपोर्टर के सवाल पर भड़के अरबाज- तुझे चैन नहीं पड़ता...
अरबाज ने कहा, 'सलमान खान और फैमिली करना बीच में लाना जरूरी है? ये सवाल बिना नाम लिए भी आ सकता था ना? ओए, तेरे को तो मैं बहुत पहले से जानता हूं। तुझे चैन ही नहीं पड़ता जब तक तू ऐसे सवाल नहीं पूछ लेता। तू वेट करता है कि जब सबके सवाल खत्म हो जाएंगे, तब मैं ऐसा पूछूंगा।'
अरबाज बोले- जब सलमान के इंटरव्यू के लिए जाए तब पूछना
अरबाज ने रिपोर्टर से सवाल को दोबारा फ्रेम करके पूछने को कहा, तो इस बार उसने सलमान के किस्सों की बात की। उसे बीच में रोकते हुए अरबाज बोले, 'क्या किस्से जानते हो? क्या हैं किस्से उनके? जब पता हैं तो उसको रिपीट क्यों करना? 'काल त्रिघोरी' के बारे में बात कर। जब सलमान खान के इंटरव्यू के लिए जाएगा, तब उसके बारे में बात करना। मेरे छोटे भाई सोहेल का नाम लेकर ऐसे घूम रहा है जैसे बोझ हो।'
'काल त्रिघोरी' की रिलीज डेट और कास्ट
'काल त्रिघोरी' की बात करें, तो इसे नितिन वैद्य ने डायरेक्ट किया है। यह एक हॉरर-थ्रिलर है, जिसमें आदित्य श्रीवास्तव, महेश मांजरेकर, राजेश शर्मा, रितुपर्णा सेनगुप्ता और मुग्धा गोडसे भी हैं। यह फिल्म 14 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।
'काल त्रिघोरी' के इवेंट के दौरान एक रिपोर्टर ने फिल्म से इतर अलग सवाल पूछने की कोशिश की, और सलमान और उनके परिवार को ले आया। यह बात अरबाज को रास नहीं आई और रिपोर्टर को करारा जवाब दिया। उनके जवाब की तारीफ हो रही है और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिपोर्टर के सवाल पर भड़के अरबाज- तुझे चैन नहीं पड़ता...
अरबाज ने कहा, 'सलमान खान और फैमिली करना बीच में लाना जरूरी है? ये सवाल बिना नाम लिए भी आ सकता था ना? ओए, तेरे को तो मैं बहुत पहले से जानता हूं। तुझे चैन ही नहीं पड़ता जब तक तू ऐसे सवाल नहीं पूछ लेता। तू वेट करता है कि जब सबके सवाल खत्म हो जाएंगे, तब मैं ऐसा पूछूंगा।'
अरबाज बोले- जब सलमान के इंटरव्यू के लिए जाए तब पूछना
अरबाज ने रिपोर्टर से सवाल को दोबारा फ्रेम करके पूछने को कहा, तो इस बार उसने सलमान के किस्सों की बात की। उसे बीच में रोकते हुए अरबाज बोले, 'क्या किस्से जानते हो? क्या हैं किस्से उनके? जब पता हैं तो उसको रिपीट क्यों करना? 'काल त्रिघोरी' के बारे में बात कर। जब सलमान खान के इंटरव्यू के लिए जाएगा, तब उसके बारे में बात करना। मेरे छोटे भाई सोहेल का नाम लेकर ऐसे घूम रहा है जैसे बोझ हो।'
'काल त्रिघोरी' की रिलीज डेट और कास्ट
'काल त्रिघोरी' की बात करें, तो इसे नितिन वैद्य ने डायरेक्ट किया है। यह एक हॉरर-थ्रिलर है, जिसमें आदित्य श्रीवास्तव, महेश मांजरेकर, राजेश शर्मा, रितुपर्णा सेनगुप्ता और मुग्धा गोडसे भी हैं। यह फिल्म 14 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।
You may also like

राहुल गांधी हमारी डाली मछलियां पकड़ रहे हैं... संजय निषाद बोले- कांग्रेस सरकार में नहीं आया ख्याल

दिनेश लाल यादव ने बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत का दावा किया

आपकी उंगली पर लगने वाली स्याही की कीमत जानकर चौंक जाएंगे!

प्रिया सेठी ने लोगों से जम्मू-कश्मीर में वंदे मातरम 150 समारोह में शामिल होने की अपील की

कोलकाता में देव-दीपावली का भव्य उत्सव, तारा सुंदरी पार्क और बिचाली घाट में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब




