रांचीः झारखंड की राजधानी रांची के के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित कांटाटोली चौक के पास आलम बाजार गारमेंट्स में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया। इस आगजनी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची सूचना मिलते ही लोअर बाजार थाना की पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी गई। आशंका जताई जा रही ही की आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है। इलाजरत व्यक्ति की अस्पताल में मौतवहीं इस आगजनी की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से आग में झुलस गया। जिसे इलाज के लिए रांची के सदर अस्पताल रेफर किया गया। जिसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही थी। बताया गया है कि बुरी तरह से आग की चपेट में आने दम घुटने के कारण इलाजरत व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई। आग लगने के कारण लाखों का नुकसानबाजार गारमेंट्स में लगी आग के कारण दुकान के लाखों के कीमत के कपड़े चलकर राख हो गए। इस आगजनी की घटना की वजह की छानबीन की जा रही है।
You may also like
टॉप 10 में शामिल देश की 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.18 लाख करोड़ की बढ़ोतरी
हार्ट अटैक आने पर तुरंत करे ये आसान उपाय बच सकती है रोगी की जान' ⤙
कायस्थ एकजुटता समय की मांग: राजीव रंजन प्रसाद
शादी के बाद आधार कार्ड में नाम बदलवाने का सबसे आसान तरीका!
28 अप्रैल से इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, धन और सफलता की बरसात!