नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश होने, बादल छाए रहने और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में आज, 2 मई और 3 मई को गरज के साथ बारिश होने की आशंका है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है। पूर्वानुमान में यह भी कहा गया है कि आसमान में बादल छाए रहेंगे, बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है और गरज-चमक के साथ धूल भरी आंधी और तेज सतही हवाएं चल सकती हैं जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः लगभग 37 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने का अनुमान है। यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्टउत्तर प्रदेश में इन दोनों मौसम सुहाना बना हुआ है। इस समय दिन के समय भीषण गर्मी नहीं पड़ रही है। रात के समय भी हवा चलने से मौसम ठीक रह रहा है। मौसम विभाग ने बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है, साथ ही झोंकेदार हवा चलने के भी आसार जताया है। इसी क्रम में यूपी में मई महीने की शुरुआत कहीं-कहीं बारिश और झोंकेदार हवा चलने के अलर्ट के साथ होने जा रही है। प्रदेश में 6 मई तक बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं प्रदेश में अगले 4 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं जताई गई है। मौसम विभाग की माने तो आज कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर और संतकबीर नगर जिले में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है। बिहार के 38 जिलों में बारिश का अलर्टबिहार में मौसम ने अचानक बदलाव दिखाया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, आज और 2 मई को राज्य के सभी 38 जिलों में बारिश होगी। पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं के कारण बिहार में गर्मी से राहत मिलेगी। अगले पांच दिनों तक हीट वेव का खतरा नहीं रहेगा। हालांकि, 2 मई के बाद तापमान थोड़ा बढ़ सकता है, लेकिन कई जिलों में बारिश जारी रहेगी।मौसम विभाग ने सभी 38 जिलों के लिए बारिश का अनुमान जारी किया है। कुछ इलाकों में बारिश का ज्यादा असर होगा। पूर्वी बिहार (भागलपुर, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा) में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। यहां 20-40 मिमी तक पानी बरस सकता है। दक्षिणी बिहार (पटना, गया, औरंगाबाद, भोजपुर) में हल्की से मध्यम बारिश होगी, साथ ही गरज और बिजली भी चमक सकती है। उत्तरी बिहार (सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर) में हल्की से मध्यम बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी। पश्चिमी बिहार (सिवान, गोपालगंज, बक्सर) में हल्की बारिश होगी, लेकिन कुछ जगहों पर मध्यम वर्षा भी हो सकती है। उत्तराखंड: पड़ सकती हैं हल्की बौछारेंउत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश भर में जगह-जगह ओलावृष्टि और अंधड़ को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती है। मौसम विभाग ने चार धाम यात्रा मार्ग पर बारिश के चलते सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। बुधवार को देहरादून सहित अधिकांश क्षेत्रों में सुबह से ही तेज धूप खिली रही और शाम के समय बादल मंडराने लगे। जबकि पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ी है। पर्वतीय क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश से भीषण गर्मी से फौरी राहत भी मिली है। मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक है। मध्य प्रदेश के इन जिलों में आंधी-तूफान का अलर्टमौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में आंधी तूफान और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिला में कहीं-कहीं 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। जबकि, गुना, मंदसौर, नीमच, देवास, इंदौर, खरगोन, रतलाम, बुरहानपुर, खंडवा आदि में लू चलने की संभावना है।
You may also like
अब केवल 15 सेकंड में कर पाएंगे UPI पेमेंट, जानिए कैसे काम करेगा सिस्टम
खुले केदारनाथ धाम के कपाट, सीएम धामी सपरिवार मौजूद, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी
भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह का बस्ती में हाई-वोल्टेज ड्रामा, बीच सड़क पर हाथापाई!
ऐसा देश जहाँ दुल्हन की तरह बेच दी जाती है लड़कियां, अजीबोग़रीब है यह परम्परा 〥
माजीसा माता मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव आज से प्रारंभ, शोभायात्रा में शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक होंगे शामिल