दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में पंचायत उपचुनाव के दौरान ड्यूटी पर जा रहे एक चौकीदार की अचानक मौत हो गई। योगेन्द्र पासवान नाम के यह चौकीदार सकतपुर थाने में तैनात थे. बुधवार सुबह बेटे के साथ ड्यूटी पर जाते समय रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ी और उल्टी होने के बाद उनकी मौत हो गई। वहीं मौत की खबर मिलते ही घर में चीख-पुकार मच गई। किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि थोड़ी देर पहले घधर से निकले योगेन्द्र हमारे बीच नहीं रहे।
चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे थे योगेन्द्र
योगेन्द्र पासवान केवटी प्रखंड में चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे थे। उनके बेटे राजेश पासवान ने बताया कि रास्ते में विदेश्वरस्थान उजान के पास उनके पिता को उल्टी होने लगी। जब तक वे उन्हें डॉक्टर के पास ले जाते, उनकी मौत हो गई। राजेश ने बताया कि वे उन्हें एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया कि योगेन्द्र पासवान की मौत की वजह क्या है।
ड्यूटी के प्रति बहुत जिम्मेदार थे योगेन्द्र
सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार और घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने उनके परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि योगेन्द्र पासवान अपनी ड्यूटी के प्रति बहुत जिम्मेदार थे। योगेन्द्र पासवान अपने पीछे तीन बेटे और तीन बेटियां छोड़ गए हैं। उनमें से तीन बेटियों और दो बेटों की शादी हो चुकी है। योगेन्द्र पासवान की मौत के कारण घर में मातमी सन्नाटा है। फिलहाल सांत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है।
चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे थे योगेन्द्र
योगेन्द्र पासवान केवटी प्रखंड में चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे थे। उनके बेटे राजेश पासवान ने बताया कि रास्ते में विदेश्वरस्थान उजान के पास उनके पिता को उल्टी होने लगी। जब तक वे उन्हें डॉक्टर के पास ले जाते, उनकी मौत हो गई। राजेश ने बताया कि वे उन्हें एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया कि योगेन्द्र पासवान की मौत की वजह क्या है।
ड्यूटी के प्रति बहुत जिम्मेदार थे योगेन्द्र
सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार और घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने उनके परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि योगेन्द्र पासवान अपनी ड्यूटी के प्रति बहुत जिम्मेदार थे। योगेन्द्र पासवान अपने पीछे तीन बेटे और तीन बेटियां छोड़ गए हैं। उनमें से तीन बेटियों और दो बेटों की शादी हो चुकी है। योगेन्द्र पासवान की मौत के कारण घर में मातमी सन्नाटा है। फिलहाल सांत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है।
You may also like
एनआईए ने तहव्वुर राणा के खिलाफ पहला पूरक आरोप पत्र किया दाखिल
दरभंगा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े की अंधाधुंध फायरिंग
कानपुर आईआईटी के साथी प्लेटफार्म ने दादरा और दमन तक बनाई पहुंच : मणींद्र अग्रवाल
डीएलएड के दो सत्रों में 69,509 छात्राध्यापक फेल
छेदीलाल पार्क का होगा कायाकल्प, बनेगा अत्याधुनिक वॉकिंग ट्रैक और ओपन जिम