1. सबसे जरूरी हैं डॉक्यूमेंट्स
सबसे पहले और सबसे जरूरी है गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), इंश्योरेंस पेपर और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट शामिल हैं। इन सभी डॉक्यूमेंट्स को एक फोल्डर में रखकर हमेशा कार में साथ लेकर चलें। इससे पुलिस चेकिंग के दौरान या किसी दुर्घटना की स्थिति में आपको मदद मिलने में आसानी होगी। आप चाहें तो डॉक्यूमेंट्स को अपने फोन में स्कैन करके भी रख सकते हैं।
2. टायर बदलने का सामान
इसके बाद आपकी कार में कुछ जरूरी सामान होना चाहिए। जैसे एक स्टेपनी (Spare Tyre) और उसे बदलने के लिए एक जैक। टायर पंचर होने पर ये बहुत काम आता है। स्टेपनी अच्छी कंडीशन में होनी चाहिए और उसमें हवा का प्रेशर सही होना चाहिए। साथ ही यह भी चेक कर लें कि जैक ठीक से काम कर रहा है या नहीं। टायर के नट खोलने के लिए सही साइज का रिन्च होना जरूरी है। इसके अलावा अगर आपके पास पंचर रिपेयर किट है, तो आप छोटे-मोटे पंचर को खुद ही ठीक कर सकते हैं।
3. फर्स्ट-एड किट

एक्सीडेंट होने पर या किसी छोटी-मोटी चोट लगने पर फर्स्ट-एड किट बहुत काम आती है। इसमें एंटीसेप्टिक वाइप्स, बैंडेज और उल्टी, सिरदर्द जैसी कुछ बेसिक मेडिकल सामान होना चाहिए। किट की एक्सपायरी डेट भी समय-समय पर चेक करते रहें। साथ ही अगर आप रात में यात्रा कर रहे हैं, तो एक टॉर्च या हेडलाइट आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकती है। इसके अलावा एक फायर एक्सटिंग्विशर भी कार में जरूर रखें, खासकर अगर आप लंबी यात्रा पर निकल रहे हैं।
4. जंपर केबल
आप अपनी कार में जंपर केबल भी रख सकते हैं। अगर आपकी कार की बैटरी डाउन हो जाती है, तो आप जंपर केबल की मदद से किसी और गाड़ी से अपनी बैटरी चार्ज कर सकते हैं। खासकर ठंडी जगहों पर बहुत काम आती है। इसके साथ ही अपनी कार में एक मोबाइल चार्जर और एक पावर बैंक जरूर रखें। इससे आपका फोन कभी भी बंद नहीं होगा और आप जरूरत पड़ने पर किसी से भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही
5. टो रोप
अगर आपकी कार किसी वजह से बंद हो जाती है और उसे खींचकर ले जाना पड़े, तो एक मजबूत रस्सा या टो रोप बहुत काम आ सकता है। अपनी कार में कुछ खाने-पीने की चीजें जैसे पानी की बोतल, बिस्किट, स्नैक्स रखें। इसके साथ ही आप कार में छोटा कंपल, तकिया और नैपकिन भी रख सकते हैं। लंबी यात्रा पर यह चीजें बहुत काम आती हैं।
सभी तस्वीरें सांकेतिक, सोर्स - Freepik से ली गई हैं।
You may also like
तेजस्वी यादव पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप
मालेगांव केस को लेकर CM योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- आस्था को कलंकित करने वालों के चेहरे हुए बेनकाब
Dhruv Jurel ने डाइव लगाकर पकड़ा Joe Root का करिश्माई कैच, 105 रन की पारी का ऐसे हुआ अंत; देखिए VIDEO
NCB को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध दवा गिरोह का भंडाफोड़, 20 करोड़ रुपए की दवाएं जब्त
पंजाब किंग्स का धुरंधर हो गया सिर्फ इतने रनों पर ढेर, डीपीएल के पहले मैच में नहीं दिखा आईपीएल वाला भौकाल!