Next Story
Newszop

कार में हमेशा होना चाहिए ये जरूरी सामान, इमरजेंसी में आता है काम, देखें लिस्ट

Send Push
Car Tips: कार चलाते समय अक्सर लोग सिर्फ पेट्रोल, पानी और टायर में हवा जैसी बेसिक चीजों पर ही ध्यान देते हैं। लेकिन, रास्ते में कभी भी कोई अप्रत्याशित समस्या आ सकती है। जैसे रास्ते में टायर पंचर हो जाना, बैटरी डिस्चार्ज हो जाना या कोई और छोटी-मोटी दिक्कत आ जाना। ऐसे में लोगों को अपने किसी दोस्त को फोन करके मैकेनिक को बुलवाना पड़ता है, जिसमें काफी देर भी लगती है और परेशान भी होना पड़ता है। साथ ही लोगों का काम भी प्रभावित होता है। अगर आपकी कार में कुछ जरूरी सामान हो तो आप इन परेशानियों से आसानी से निपट सकते हैं। ये चीजें आपको मुश्किल समय में मदद कर सकती हैं और आपकी यात्रा को सुरक्षित बना सकती हैं। आइए आपको बताते हैं ये चीजें कौन सी हैं।
1. सबसे जरूरी हैं डॉक्यूमेंट्स image

सबसे पहले और सबसे जरूरी है गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), इंश्योरेंस पेपर और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट शामिल हैं। इन सभी डॉक्यूमेंट्स को एक फोल्डर में रखकर हमेशा कार में साथ लेकर चलें। इससे पुलिस चेकिंग के दौरान या किसी दुर्घटना की स्थिति में आपको मदद मिलने में आसानी होगी। आप चाहें तो डॉक्यूमेंट्स को अपने फोन में स्कैन करके भी रख सकते हैं।


2. टायर बदलने का सामान image

इसके बाद आपकी कार में कुछ जरूरी सामान होना चाहिए। जैसे एक स्टेपनी (Spare Tyre) और उसे बदलने के लिए एक जैक। टायर पंचर होने पर ये बहुत काम आता है। स्टेपनी अच्छी कंडीशन में होनी चाहिए और उसमें हवा का प्रेशर सही होना चाहिए। साथ ही यह भी चेक कर लें कि जैक ठीक से काम कर रहा है या नहीं। टायर के नट खोलने के लिए सही साइज का रिन्च होना जरूरी है। इसके अलावा अगर आपके पास पंचर रिपेयर किट है, तो आप छोटे-मोटे पंचर को खुद ही ठीक कर सकते हैं।


3. फर्स्ट-एड किट image

एक्सीडेंट होने पर या किसी छोटी-मोटी चोट लगने पर फर्स्ट-एड किट बहुत काम आती है। इसमें एंटीसेप्टिक वाइप्स, बैंडेज और उल्टी, सिरदर्द जैसी कुछ बेसिक मेडिकल सामान होना चाहिए। किट की एक्सपायरी डेट भी समय-समय पर चेक करते रहें। साथ ही अगर आप रात में यात्रा कर रहे हैं, तो एक टॉर्च या हेडलाइट आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकती है। इसके अलावा एक फायर एक्सटिंग्विशर भी कार में जरूर रखें, खासकर अगर आप लंबी यात्रा पर निकल रहे हैं।



4. जंपर केबल image

आप अपनी कार में जंपर केबल भी रख सकते हैं। अगर आपकी कार की बैटरी डाउन हो जाती है, तो आप जंपर केबल की मदद से किसी और गाड़ी से अपनी बैटरी चार्ज कर सकते हैं। खासकर ठंडी जगहों पर बहुत काम आती है। इसके साथ ही अपनी कार में एक मोबाइल चार्जर और एक पावर बैंक जरूर रखें। इससे आपका फोन कभी भी बंद नहीं होगा और आप जरूरत पड़ने पर किसी से भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही


5. टो रोप image

अगर आपकी कार किसी वजह से बंद हो जाती है और उसे खींचकर ले जाना पड़े, तो एक मजबूत रस्सा या टो रोप बहुत काम आ सकता है। अपनी कार में कुछ खाने-पीने की चीजें जैसे पानी की बोतल, बिस्किट, स्नैक्स रखें। इसके साथ ही आप कार में छोटा कंपल, तकिया और नैपकिन भी रख सकते हैं। लंबी यात्रा पर यह चीजें बहुत काम आती हैं।


सभी तस्वीरें सांकेतिक, सोर्स - Freepik से ली गई हैं।

Loving Newspoint? Download the app now