जयपुर : राजस्थान में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा लगातार एक्टिव मूड में काम करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान बुधवार को आपदा राहत मंत्री किरोड़ी लाल ने अधिकारियों की आपातकाल बैठक बुलाई। अचानक बुलाई गई इस बैठक से अधिकारियों में खलबली मच गई। मंत्री किरोड़ी लाल ने यह बैठक प्रदेश में बढ़ते हुए गर्मी के प्रकोप को देखते हुए बुलाई। मौसम विभाग के अनुसार 14-15 अप्रैल से हीट वेव बढ़ने की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए मंत्री किरोड़ी लाल एक्टिव नजर में आए। उन्होंने हीट वेव को लेकर समीक्षा करते हुए उच्च अधिकारियों और प्रदेश के जिला कलेक्टरों को दिशा निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के हालात की समीक्षा कीप्रदेश में अप्रैल की शुरुआत से ही भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 14-15 अप्रैल से हीट वेव बढ़ने की संभावना जताई गई है। इधर, मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आपदा मंत्री किरोड़ लाल भी अलर्ट नजर आए। उन्होंने बुधवार को सचिवालय में अधिकारियों की आपातकाल बैठक बुलाई। इसमें उन्होंने उच्च अधिकारियों से हीट वेव को लेकर चर्चा की। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला कलेक्टरों से संवाद कर हालात का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मंत्री ने प्रदेश के लिए अधिकारियों को यह दिए निर्देशसचिवालय में आपदा मंत्री किरोड़ी लाल ने हीट वेव से निपटने के लिए उच्च अधिकारियों से समीक्षा बैठक की। इसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला कलेक्टरों से प्रदेश के हालात जाने। इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों से सख्त हिदायत देते कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है। लू और गर्मी से निपटने के लिए हर जिले में पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चिकित्सा, पेयजल, बिजली और परिवहन विभाग को इसको लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों से अपील की है कि आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले। इसके अलावा बुजुर्गांे, बच्चों और बीमार व्यक्तियों का विशेष रूप से ध्यान रखने को कहा हैं।
You may also like
Monsoon Alert: IMD Warns of Extreme Rain, Hailstorms & Heatwave in Multiple States Over Next 48 Hours
क्या उबर और ब्लू स्मार्ट का हाइब्रिड मॉडल भारत की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बदल देगा?
एक शाम अधिवक्ताओं के नाम, उत्पल बापी व मोनाली ने बांधा समा
प्रयागराज में मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत तीन की मिली स्वीकृति
राजौरी में मिनी बस दुर्घटना में दस लोग घायल