Next Story
Newszop

भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मदद से सलमान खान को मिली थी बेल, 27 साल पुराना है ये हाई-प्रोफाइल केस

Send Push
हाल ही में इस्तीफा दे चुके भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राजनीति में कदम रखने से पहले एक नामी वकील रह चुके हैं। उनका नाम सलमान खान के काले हिरण के शिकार मामले से भी जुड़ी है। बताया जाता है कि सलमान को बेल दिलाने में जगदीप धनखड़ ने मदद की थी और वो पहले वकील थे जिन्होंने उनका ये केस लड़ा था।



सलमान खान साल 1998 में काला हिरण शिकार मामले में आरोपी रहे थे जिन्हें पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मदद से जमानत मिली थी। बता दें कि धनखड़ ने हाल ही में हेल्थ रीजन का हवाला देते हुए भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया।





पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मदद से मिली थी जमानत

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक सीनियर एडवोकेट और संविधान विशेषज्ञ रहे हैं। जिन्हें न पता हो उन्हें बता दें कि सलमान खान और इस मामले में अन्य आरोपियों (सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे) के भी वो वकील थे और उनके पक्ष में बात रखी थी जिससे उन्हें जमानत दिलाने में मदद मिली थी।





सलमान के साथ-साथ अन्य एक्टर्स को रिप्रजेंट किया था

साल 1998 में धनखड़ सलमान खान उन वकीलों में से एक थे, जिन्होंने सलमान के साथ-साथ अन्य एक्टर्स के केस को रिप्रजेंट किया था। जोधपुर पुलिस ने जब उन्हें अरेस्ट किया था तो धनखड़ ही वो पहले वकील थे, जिन्होंने उनका केस लड़ा था। उस समय धनखड़ के असिस्टेंट रहे प्रवीण बलवाड़ा ने इंडिया टुडे को बताया, '1998 में जब जोधपुर पुलिस ने सलमान खान को गिरफ्तार किया था, तब उनके और अन्य आरोपियों की तरफ से दलील देने वाले और उन्हें जमानत दिलाने वाले धनखड़ पहले वकील थे।'





धनखड़ ने सलमान खान के मामले पर बात की

रेडिफ इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या यह स्टार वाकई दूसरे कलाकारों के साथ शिकार पर गए थे तो धनखड़ ने इसका सीधा जवाब नहीं दिया। सीनियर वकील ने उल्टा उन्होंने इसके इन्वेस्टिगेशन पर ही सवाल उठाए। उन्होंने दलील दी कि पुलिस ने जब सलमान को अरेस्ट किया तो वो पूरी तरह को-ऑपरेट कर रहे थे, इसलिए उन्हें जमानत मिलनी ही चाहिए थी। वहीं कोर्ट में धनखड़ ने गांव वालों के बयान पर भी सवाल उठाए थे। धनखड़ ने बताया कि उन्होंने कोर्ट में तर्क देते हुए कहा कि यदि गांववालों ने दावा किया था कि उन्होंने एक्टर्स को जानवर को मारते हुए देखा था, तो उन्होंने उस समय उनका पीछा क्यों नहीं किया?



अगले फेज़ में वो खान को रिप्रजेंट नहीं कर रहे थे

हालांकि, वो एक मौका था जब जगदीप धनखड़ उनके पक्ष में केस लड़ा था, अगले फेज़ में वो खान को रिप्रजेंट नहीं कर रहे थे। बाद में, रेडिफ ऑन द नेट से बात करते हुए, पूर्व उपराष्ट्रपति ने केस में अपनी इन्वॉल्वमेंट को कन्फर्म किया था। धनखड़ पहले तो इस केस की शुरुआत में इससे जुड़े थे और फिर सीधे 20 साल बाद ही क्रिटिकल मोड़ आने पर दोबारा इसमें इनवॉल्व हुए।



5 अप्रैल 2018 को सलमान इस मामले में दोषी ठहराए गए थे

याद दिला दें कि 5 अप्रैल 2018 को सलमान इस मामले में दोषी ठहराए गए थे और उन्हें जोधपुर सेंट्रल जेल में दो रातें बितानी पड़ी थीं। इसके बाद इस मामले में 7 अप्रैल 2018 को डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज रवींद्र कुमार जोशी ने सलमान को 50 हजार रुपए के पर्सनल बॉन्ड पर जमानत दे दी। इस दौरान 25 हजार रुपये के दो गारंटर भी इनवॉल्व रहे थे।



जोधपुर में सूरज बड़जात्या की फिल्म की शूटिंग

काला हिरण मामला राजस्थान के जोधपुर में सूरज बड़जात्या की फिल्म की शूटिंग कर रहे सलमान खान पर अन्य कलाकारों के साथ शिकार के दौरान दो काले हिरणों को मारने का आरोप लगा। यह जानवर भारत के वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन, 1972 के तहत संरक्षित एक लुप्त प्रजाति है। काले हिरण शिकार का ये मामला जोधपुर के कांकाणी गांव का है। तब वहां सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बन रही 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग चल रही थी।

Loving Newspoint? Download the app now