बच्चे हैं तो मस्ती और शरारत तो करेंगे ही। यह आमतौर पर बिल्कुल सामान्य माना जाता है। लेकिन सवाल यह है कि हर बार उनकी ये मस्ती या शरारत वाकई सिर्फ बदमाशी है या कहीं इसके पीछे कोई गंभीर हेल्थ इश्यू छुपा तो नहीं है? क्याेंकि कुछ मामलों में यह सिर्फ शरारत नहीं, बल्कि एक गंभीर हेल्थ प्रॉब्लम का संकेत भी हो सकता है। पीडियाट्रिशियन डॉ. पुनीत आनंद ने इस बारे में हाल ही में इंस्टाग्राम वीडियो में जानकारी दी है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।
इंस्टाग्राम पर जारी एक वीडियो में डॉक्टर पुनीत आनंद कहते हैं कि यह समझना जरूरी है कि बच्चा सिर्फ शरारती है या फिर वह ADHD(एटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर) का शिकार है। इसके लिए कुछ संकेतों पर ध्यान दिया जा सकता है। बच्चा हमेशा भागता-दौड़ता रहता है और एक जगह टिककर नहीं बैठ पाता।
बीच में ही छोड़ देता है काम एक्सपर्ट आगे बताते हैं कि अगर बच्चा बीच में ही हर काम छोड़ देता है, उदाहरण के लिए, अगर कलरिंग कर रहा हो, तो उसे बीच में छोड़कर किसी दूसरे खिलौने के साथ खेलने लगता है।
यहां देखें पूरा वीडियो
खिलौने से बहुत जल्दी बाेर हो जाता है
डॉक्टर आनंद कहते हैं कि अगर, बच्चा बहुत जल्दी बोर हो जाता हैऔर खिलौना या कहानी थोड़ी देर में ही छोड़ देता है। वह बहुत ज्यादा बोलता है, हर बात को टोकता है और बिना सुने ही अपना जवाब दे देता है। अपनी बारी का इंतजार नहीं करता और जब पेरेंट्स बुलाते हैं तो सुनता ही नहीं, बस अपनी दुनिया में खोया रहता है, तो संभव है कि उसे एडीएचडी जैसी बीमारी से ग्रसितहो। इसीलिए इस तरह के किसी लक्षण दिखने पर पेरेंट्स फौरन डॉक्टर से संपर्क करें।
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई सूचना पूरी तरह इंस्टाग्राम रील पर आधारित है। एनबीटी इसकी सत्यता और सटीकता की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
इंस्टाग्राम पर जारी एक वीडियो में डॉक्टर पुनीत आनंद कहते हैं कि यह समझना जरूरी है कि बच्चा सिर्फ शरारती है या फिर वह ADHD(एटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर) का शिकार है। इसके लिए कुछ संकेतों पर ध्यान दिया जा सकता है। बच्चा हमेशा भागता-दौड़ता रहता है और एक जगह टिककर नहीं बैठ पाता।
बीच में ही छोड़ देता है काम एक्सपर्ट आगे बताते हैं कि अगर बच्चा बीच में ही हर काम छोड़ देता है, उदाहरण के लिए, अगर कलरिंग कर रहा हो, तो उसे बीच में छोड़कर किसी दूसरे खिलौने के साथ खेलने लगता है।
यहां देखें पूरा वीडियो
खिलौने से बहुत जल्दी बाेर हो जाता है
डॉक्टर आनंद कहते हैं कि अगर, बच्चा बहुत जल्दी बोर हो जाता हैऔर खिलौना या कहानी थोड़ी देर में ही छोड़ देता है। वह बहुत ज्यादा बोलता है, हर बात को टोकता है और बिना सुने ही अपना जवाब दे देता है। अपनी बारी का इंतजार नहीं करता और जब पेरेंट्स बुलाते हैं तो सुनता ही नहीं, बस अपनी दुनिया में खोया रहता है, तो संभव है कि उसे एडीएचडी जैसी बीमारी से ग्रसितहो। इसीलिए इस तरह के किसी लक्षण दिखने पर पेरेंट्स फौरन डॉक्टर से संपर्क करें।
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई सूचना पूरी तरह इंस्टाग्राम रील पर आधारित है। एनबीटी इसकी सत्यता और सटीकता की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
You may also like

प्रभास की फिल्म 'फौजी' के पोस्टर में दिखा संस्कृत का जादू, निर्देशक हनु राघवपुडी ने बताई वजह –

फंस गई हूं जिंदगी के कुरुक्षेत्र में… सपना के इस पोस्ट पर फैंस बोले-मत हारो हिम्मत –

दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी NASA में नौकरी कैसे मिलती है? जान लें हर जरूरी चीज

बिहार चुनाव से पहले बागियों पर सख्त हुई JDU, पूर्व मंत्री-विधायक सहित 11 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

1 करोड़ की 'नगीना' बनी अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले का आकर्षण, कद-काठी और सुंदरता से जीता सैलानियों का दिल –




