Next Story
Newszop

मंत्री कुंवर विजय शाह के लिए 'यही रात अंतिम, यही रात भारी', कर्नल सोफिया कुरैशी मामले सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

Send Push
भोपालः ऑपरेशन सिंदूर में देश के लिए गौरव बनीं कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए एमपी बीजेपी के मंत्री ने विवादित बयान दिया था। कर्नल को आतंकवादियों की बहन जैसी घटिया बात कहने वाले मंत्री के लिए मंगलवार की रात कत्ल की रात है। कल यानी बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में कुंवर विजय शाह मामले में फिर से सुनवाई होनी है। इससे पहले अश्लील बयान देने वाले मंत्री विजय शाह पर 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उनकी माफी को नामंजूर कर दिया था।सुनवाई से पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी ने जांच करके कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट जमा कर दी है। अब बुधवार (28 मई) को शीर्ष अदालत में सुनवाई करेगा। एसआईटी की रिपोर्ट मंत्री विजय शाह के वकील और सरकार के वकील को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके आधार पर ही बुधवार को कोर्ट में चर्चा होगी। कार्यक्रम स्थल से लेकर सबूत किए कलेक्टगौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तीन आईपीएस अफसरों की एसआईटी गठित की गई थी। जिसने इस केस से जुड़े सबूत और दस्तावेज इंदौर जिले के मानपुर थाने से लेकर अपनी जांच रिपोर्ट तैयार की है। टीम ने 11 मई को रायकुंडा गांव में हुए हलमा कार्यक्रम के मंच पर मौजूद लोगों के बयान भी अपनी रिपोर्ट में दर्ज किए हैं। यह बयान बना सिरदर्दमध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री विजय शाह 11 मई को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उन्होंने कहा था, 'उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और पीएम मोदी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते। इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा, कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर ले सकते हैं।'
Loving Newspoint? Download the app now