क्या आप जानते हैं कि जीरो बैलेंस में भी आप फोन से कॉल और मैसेज कर सकते हैं। बैलेंस छोड़िए, इसके लिए सिम और नेटवर्क की भी जरूरत नहीं है। आप सही पढ़ रहे हैं, ऐसा बिलकुल संभव है। दरअसल हम बात कर रहे हैं स्मार्टफोन्स में आने वाले एक खास फीचर "Beacon link" की। इसकी मदद से आप बिना किसी सिम, नेटवर्क और रिचार्ज के घंटो मुफ्त में बातें और मैसेज भेज सकते हैं। चलिए डिटेल में समझते हैं कि क्या है ये टेक्नोलॉजी और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
क्या है खास फीचर?ये एक खास तरह का फीचर है जिसे कि अलग-अलग ब्रैंड अपने स्मार्टफोन्स में अलग-अलग नाम से देते हैं। ये फीचर सभी स्मार्टफोन्स में नहीं आता लेकिन जितने भी मुख्य चाइनीज फोन हैं, उनमें यह देखने को मिलता है। OnePlus, Oppo और Realme के स्मार्टफोन्स में यह फीचर Beacon link के नाम से ही आता है। वहीं Infinix या Techno के स्मार्टफोन्स में यह फीचर Ultra Link के नाम से आता है। इसके अलावा यह फीचर Vivo के फोन में भी मिल जाता है। अब भले हर ब्रैंड ने इसे अलग नाम दिया हो लेकिन इनका काम एक ही है। इसकी मदद से आप बिना सिम कार्ड या नेटवर्क के भी एक दूसरे को कॉल कर सकते हैं। हालांकि इस फीचर की भी कुछ सीमाएं हैं।
ध्यान रखने वाली बातेंइस बात में दो राय नहीं कि ऊपर बताए स्मार्टफोन ब्रैंड्स में आपको बिना सिम या नेटवर्क के कॉल करने का फीचर मिलता है लेकिन यह एक तय दूरी में ही काम करता है। इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि यह आपके फोन को एक वॉकी-टॉकी की तरह काम करने लायक बना देता है, जिसके लिए सिम या नेटवर्क की जरूरत नहीं रहती। अगर आप एक रेंज हों आप इसकी मदद से दूसरे शख्स को कॉल या मैसेज भेज सकते हैं। इसे फीचर को इस्तेमाल करते समय एक खास बात का और ध्यान रखना पड़ता है कि इसे आप दो एक ही ब्रैंड के स्मार्टफोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आसान शब्दों में कहें, तो अगर आप वनप्लस के फोन पर इस फीचर को इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सामने वाले शख्स के पास भी वनप्लस का फोन ही होना चाहिए।
कैसे ऑन करेंइस फीचर को ऑन करने के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद Mobile Network पर टैप करें और फिर Beacon Link पर टैप करें। इसके बाद Beacon Link फीचर को इनेबल कर दें। अब आप चुन सकते हैं कि इस फीचर का इस्तेमाल आपको अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ ही करना है या फिर इसे आप हर किसी के लिए ऑन रखना चाहते हैं। इसके बाद आपको अपनी रेंज में मौजूद वो डिवाइस दिखने लगेंगे, जिनका Beacon Link फीचर भी ऑन है और उनसे आप आसानी से कॉल या मैसेज के जरिए बात कर सकते हैं। कॉल या मैसेज करने से पहले आप चाहें, तो अपने डिवाइस का नाम भी बदल सकते हैं ताकि सामने वाले शख्स को पता रहे कि उन्हें कौन मैसेज या कॉल कर रहा है।
क्या है खास फीचर?ये एक खास तरह का फीचर है जिसे कि अलग-अलग ब्रैंड अपने स्मार्टफोन्स में अलग-अलग नाम से देते हैं। ये फीचर सभी स्मार्टफोन्स में नहीं आता लेकिन जितने भी मुख्य चाइनीज फोन हैं, उनमें यह देखने को मिलता है। OnePlus, Oppo और Realme के स्मार्टफोन्स में यह फीचर Beacon link के नाम से ही आता है। वहीं Infinix या Techno के स्मार्टफोन्स में यह फीचर Ultra Link के नाम से आता है। इसके अलावा यह फीचर Vivo के फोन में भी मिल जाता है। अब भले हर ब्रैंड ने इसे अलग नाम दिया हो लेकिन इनका काम एक ही है। इसकी मदद से आप बिना सिम कार्ड या नेटवर्क के भी एक दूसरे को कॉल कर सकते हैं। हालांकि इस फीचर की भी कुछ सीमाएं हैं।
ध्यान रखने वाली बातेंइस बात में दो राय नहीं कि ऊपर बताए स्मार्टफोन ब्रैंड्स में आपको बिना सिम या नेटवर्क के कॉल करने का फीचर मिलता है लेकिन यह एक तय दूरी में ही काम करता है। इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि यह आपके फोन को एक वॉकी-टॉकी की तरह काम करने लायक बना देता है, जिसके लिए सिम या नेटवर्क की जरूरत नहीं रहती। अगर आप एक रेंज हों आप इसकी मदद से दूसरे शख्स को कॉल या मैसेज भेज सकते हैं। इसे फीचर को इस्तेमाल करते समय एक खास बात का और ध्यान रखना पड़ता है कि इसे आप दो एक ही ब्रैंड के स्मार्टफोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आसान शब्दों में कहें, तो अगर आप वनप्लस के फोन पर इस फीचर को इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सामने वाले शख्स के पास भी वनप्लस का फोन ही होना चाहिए।
कैसे ऑन करें
You may also like

बच्चों की सेहत के लिए हानिकारक 8 सफेद खाद्य पदार्थ

11 नवम्बर से नियमित चलेगी बनारस-खजुराहो-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस

रायपुर : शिक्षा किसी भी समाज एवं राष्ट्र की उन्नति का मुख्य आधार : मुख्यमंत्री साय

मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार करने की धमकी देकर बुजुर्ग को किया डिजिटल अरेस्ट

डिंडौरी में दिव्यांगजन के लिए मोबाइल कोर्ट का आयोजन




