आगरा: वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार हमलावर हैं। आगरा में आयोजित समारोह में योगी ने कहा- 'पश्चिम बंगाल में गरीबों और दलित हिंदुओं को दंगों का शिकार बनाया जा रहा है, लेकिन समाजवादी पार्टी और कांग्रेस चुप्पी साधे हुए हैं। ममता बनर्जी को ये दंगाई शांतिदूत नजर आते हैं, जबकि ये शांति के दुश्मन हैं। दंगाइयों के खिलाफ अपील काम नहीं करेगी, बल्कि शक्ति के साथ सख्त कार्रवाई की जरूरत है।' मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर 30वें तीन दिवसीय भीमनगरी महोत्सव का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब का मिशन हर दलित हर वंचित हर गरीब को न्याय देने का रहा है। अन्याय चाहे बांग्लादेश के अंदर हो या पाकिस्तान के अंदर या अन्य किसी भी स्थान पर, उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। अन्याय के खिलाफ संगठित होकर आवाज उठानी चाहिए यह बाबा साहब की प्रेरणा रही है। इस प्रेरणा के लिए आज आप सभी का आवाहन करने के लिए मैं आज आपके बीच में आया हूं सरकार आपके साथ होगी। 'कांग्रेस और सपा का बाबा साहब के प्रति रहा अपमानजनक रवैया'सीएम योगी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर बाबा साहब के देश और समाज के लिए योगदान को अपमानित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 1952 और 1954 के चुनावों में बाबा साहब को हराने की साजिश कांग्रेस ने रची थी। स्वतंत्र भारत के पहले मंत्रिमंडल में उनकी योग्यता को नजरअंदाज किया गया। सीएम योगी ने इमरजेंसी के दौरान संविधान का गला घोटने और संविधान की प्रस्तावना में छेड़छाड़ करने का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब के सपनों को कुचलने का काम किया। समाजवादी पार्टी ने बाबा साहब के नाम पर बने मेडिकल कॉलेज का नाम बदल दिया, लेकिन हमारी सरकार ने इसे फिर से उनके नाम पर बहाल किया। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब को भारत रत्न देने और दिल्ली में स्मारक बनाने में बाधा डाली, जो तब संभव हुआ जब अटल बिहारी वाजपेई और भारतीय जनता पार्टी ने पहल की। 'बाबा साहब के पंच तीर्थ को भव्य स्मारक के रूप में विकसित किया'सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब के पंच तीर्थ जन्मभूमि (महू), दीक्षा भूमि (नागपुर), चैत्य भूमि (मुंबई) और इंग्लैंड के स्मारक को भव्य स्मारकों में तब्दील किया गया है। लखनऊ और आगरा में भी बाबा साहब के दर्शन पर आधारित स्मारक और शोध केंद्र बनाने की घोषणा की गई, जहां अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों के लिए छात्रावास और स्कॉलरशिप की व्यवस्था होगी। योगी ने कहा कि 2015-16 में समाजवादी पार्टी ने छात्रवृत्ति रोकी थी, लेकिन उनकी सरकार ने इसे बहाल कर एक साथ रिलीज किया।
You may also like
रात में सोने से पहले इसे लगा लो, सुबह तक दाद-खाज और खुजली हो जाएगी बिलकुल ठीक ☉
खाओ गाय का मांस! 13 साल तक संबंध बनाकर अशरफ ने पैदा कर लिया एक बेटा, हिंदू महिला को बोला मेरे फ्रेंड्स को भी खुश कर दो..
1 रूपये कीमत का यह पत्ता शुगर, पथरी ,घुटनों और जोड़ो के दर्द को हमेशा के लिए मिटा देगा ☉
भीगी मूंगफली के स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे करें इसका सेवन
आयुर्वेद टिप्स – ..3 औषधियों का ये मिश्रण इन 18 असाध्य रोगों का काल है, बुढ़ापे में भी रहेगी जवानी ☉