सुनील मिश्रा, बदायूं: समाजवादी पार्टी ने शनिवार को देश के विभिन्न न्यूज चैनलों पर पार्टी का पक्ष रखने के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी की है, जिसमें बदायूं जनपद के बिसौली नगर निवासी डॉ. राकेश प्रजापति को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। इसके बाद उनके उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्हें शुभकामनाएं और बनाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।
बदायूं के बिसौली नगर निवासी डॉ. राकेश प्रजापति बदायूं जिले के इकलौते किसी पार्टी से पहले प्रवक्ता बनाए गए हैं, जोकि बड़े राजनीतिक दल द्वारा उनका चयन किया गया है। राकेश प्रजापति पहले से ही समाजवादी पार्टी की पीडीए विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए पिछड़ों, शोषितों, वंचितों, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और बेरोजगारों आदि की आवाज प्रमुखता से उठाने का दावा करते आए हैं। राकेश प्रजापति वर्तमान में एक इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं और प्रजापति समाज के राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।
इसी क्रम में सपा का पक्ष रखने के लिए विभिन्न मीडिया न्यूज पर अब्दुल हफीज गांधी कासगंज, अंकित परिहार उन्नाव, अभिषेक बाजपेई लखनऊ, अजीत यादव इलाहाबाद, अशोक यादव आजमगढ़, अशोक तिवारी बलरामपुर, अतुल यादव ऋषिकेश, अजीज खान बलरामपुर, चंचल कुमार आजमगढ़, राकेश प्रजापति बदायूं समय कुल 32 प्रवक्ताओं की सूची जारी की गई है।
बदायूं के बिसौली नगर निवासी डॉ. राकेश प्रजापति बदायूं जिले के इकलौते किसी पार्टी से पहले प्रवक्ता बनाए गए हैं, जोकि बड़े राजनीतिक दल द्वारा उनका चयन किया गया है। राकेश प्रजापति पहले से ही समाजवादी पार्टी की पीडीए विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए पिछड़ों, शोषितों, वंचितों, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और बेरोजगारों आदि की आवाज प्रमुखता से उठाने का दावा करते आए हैं। राकेश प्रजापति वर्तमान में एक इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं और प्रजापति समाज के राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।
इसी क्रम में सपा का पक्ष रखने के लिए विभिन्न मीडिया न्यूज पर अब्दुल हफीज गांधी कासगंज, अंकित परिहार उन्नाव, अभिषेक बाजपेई लखनऊ, अजीत यादव इलाहाबाद, अशोक यादव आजमगढ़, अशोक तिवारी बलरामपुर, अतुल यादव ऋषिकेश, अजीज खान बलरामपुर, चंचल कुमार आजमगढ़, राकेश प्रजापति बदायूं समय कुल 32 प्रवक्ताओं की सूची जारी की गई है।
You may also like

गजब! फर्जी अधिकारी बन अस्पतालों में मिलाया फोन, सीएम ऑफिस के लेटरहेड जारी किए, दिल्ली से आरोपी गिरफ्तार

IPO Calendar: अगले हफ्ते 5 आईपीओ की एंट्री, क्या Groww करेगा पैसा ग्रो? जानें कौन-कौन से इश्यू हैं लाइन में और कितना है जीएमपी

आरएसएस का विरोध वही करता है जो... अब बाबा रामदेव ने ये क्या कह दिया? सियासी घमासान तय

अपने बचपन की फोटो से मिलाएं हाथ, Gemini पर ये प्रॉम्प्ट्स करेंगे कमाल, समझें पूरा तरीका

दिल्ली सीएम ऑफिस के फर्जी लेटरहेड से बनाए गए जाली पत्र, ईडब्ल्यूएस के तहत मुफ्त इलाज के नाम पर धोखाधड़ी




