पटना: बिहार की नीतीश सरकार ने प्रशासनिक कामकाज को बेहतर बनाने के उद्देश्य से रविवार 13 अप्रैल को 6 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इन तबादलों में हरजोत कौर, वंदना प्रेयसी, मिहिर कुमार सिंह, सफीना एएन, प्रेम सिंह मीणा और कुंदन कुमार जैसे वरिष्ठ अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया गया है। हरजोत कौर को वन एवं पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारीसमाज कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव रहीं हरजोत कौर को अब वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। वह 'अगले आदेश तक' इस पद पर कार्यरत रहेंगी। मिहिर कुमार सिंह को उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभारमिहिर कुमार सिंह को उद्योग विभाग का अपर मुख्य सचिव (अतिरिक्त प्रभार) नियुक्त किया गया है। यह जिम्मेदारी भी उन्हें अगले आदेश तक सौंपी गई है। समाज कल्याण विभाग और प्रमंडल स्तर पर बदलाववंदना प्रेयसी को समाज कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है, जबकि सफीना एएन को मगध प्रमंडल का आयुक्त नियुक्त किया गया है। प्रमंडल आयुक्त से राजस्व पर्षद में भेजे गए प्रेम सिंह मीणाअब तक मगध प्रमंडल के आयुक्त रहे प्रेम सिंह मीणा को राजस्व पर्षद का अपर सदस्य बनाया गया है। वहीं, कुंदन कुमार पूर्ववत रूप से आईडा (IDA) के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। अधिसूचना में दी गई सभी तबादलों की विस्तृत जानकारीसामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में सभी अधिकारियों की नई जिम्मेदारियों और पदस्थापन की विस्तृत जानकारी दी गई है। सरकार का मानना है कि इन फेरबदलों से प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और जनसेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।
You may also like
रविवार के डबल हेडर के बाद मैदान पर बल्ले की जांच एक नियमित मामला बन जाएगा
4 महीनों के निचले स्तर पर पहुंची थोक महंगाई, मार्च में 2.05% रही, खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती
श्रेयस अय्यर को मार्च के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया
जब दिल्ली में नहीं था प्रदूषण…, शेखर कपूर ने सुनाया बचपन का किस्सा
हजारीबाग में बैंक में रुपए जमा कराने जा रहे पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या