Next Story
Newszop

पंखे के नीचे नहीं, बल्कि फैन पर ही टांग दिए गीले लत्ते, बारिश में फटाफट कपड़े सुखाने का धांसू हैक हुआ वायरल

Send Push
बारिश का मौसम देखने में भले ही बड़ा सुहावना लगता है, लेकिन जब बात कपड़े सुखाने की आती है, तो हर किसी का सवाल यही होता है कि बारिश आखिर कब रुकेगी। कपड़े जल्दी सूखते नहीं, ऊपर से उनमें सीलन की बदबू आने लगती है।

यही नहीं, इसके चलते कपड़े धोना भी मुश्किल हो जाता है कि आखिर इन्हें फिर सुखाएं कहां। वैसे तो आपने घर में पंखे के नीचे कपड़े सुखाने के कई वायरल जुगाड़ देखे होंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा रील वायरल हो रहा है, जिसमें घर के लोगों ने पंखे पर ही कपड़े सुखाने के लिए टांग दिए।
पंखे पर टांगकर सुखाएं कपड़े image

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस रील में दिखाई देता है कि कपड़े सुखाने के लिए घरवालों ने पंखे की तीनों पंखुड़ियों पर एक-एक हैंगर टांग दिए हैं, जिन पर क्लिप लगाकर कपड़े टांगे हुए हैं।



तीनों पंखुड़ियों पर तीन कपड़े टांगकर जैसे ही पंखा ऑन किया, हवा से कपड़े मजे से घूमते हुए सूखने लगे। वाकई मानना पड़ेगा कि भारत में जुगाड़बाजों की कोई कमी नहीं है। यहां हर समस्या का कोई न कोई यूनीक समाधान ढूंढ ही लिया जाता है।


देखें वायरल वीडियो​अगर आप जल्दी में कहीं जा रहे हों और कपड़े गीले रह जाएं, तो इस ट्रिक से उन्हें जल्दी सुखाकर पहन सकते हैं। इस वायरल हैक को इंस्टाग्राम पर @binder_di_rasoi नाम के प्रोफाइल से शेयर किया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है। वायरल रील पर अब तक 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।





'आईडिया बुरा नहीं है' image

वीडियो पर लोगों ने इस जुगाड़ को लेकर मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा, 'आईडिया बुरा नहीं है!' दूसरे ने लिखा, 'इसके लिए तो पहले पंखा साफ करना पड़ेगा।' तीसरे ने कहा, 'भाई इससे सिर्फ तीन ही कपड़े सूखेंगे क्या?'

Loving Newspoint? Download the app now