उर्फी जावेद और कंगना शर्मा के बाद अब इंटरनेट पर जो आलोचना का शिकार हो रहा है, वो है खुशी मुखर्जी। वह अपने अभद्र ड्रेसिंग के कारण सुर्खियों में छाई हुई हैं। फलक नाज से लेकर शिव छाकरे और जरीन खान तक ने उन्हें खरीखोटी सुनाई है। उनके पहनावे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुंबई की सड़कों उनका अर्धनग्न अवस्था में घूमना, किसी को भी रास नहीं आ रहा है। मगर ये हैं कौन और अचानक से कहां से लाइमलाइट में आईं, आइए जानते हैं।
खुशी मुखर्जी मुंबई में कई बार स्पॉट हुईं। कुछ वक्त तो उनके आउटफिट ने सीमा पार नहीं की लेकिन जब वह अश्लील लिबास पहनकर मीडिया के सामने आईं तो हर कोई आगबबूला हो गया। लेकिन उन्होंने खुद को डिफेंड किया और खुद की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से की। कुछ नाम लेकर सफाई दी कि वह उनसे इन्सपायर्ड हैं।
खुशी मुखर्जी ने क्या किया है काम?
खुशी मुखर्जी ने 'स्पिल्ट्सविला 10' और 'लव स्कूल 3' में किया था और इससे वह फेमस हुई थीं। इसके अलावा उन्होंने तमिल फिल्म 'अंजल थुरई' में भी काम किया था, जो कि 2013 में रिलीज हुई थी। वह तेलुगू फिल्म 'डोंगा प्रेमा' और 'हार्ट अटैक' जैसी मूवीज भी कर चुकी हैं। इतना ही नहीं, श्रृंगार के साथ बी-ग्रेड हिंदी फिल्मों में काम किया है।
खुशी मुखर्जी के टीवी शोज
खुशी मुखर्जी ने टीवी शोज में भी काम किया है। वह 'बालवीर रिटर्न्स' में दिखाई दी थीं, जिसमें उन्होंने ज्वाला परी का रोल निभाया था। इसके अलावा, वह मैथोलॉजिकल शो 'कहत हनुमान जय श्री राम' में भी दिखाई दी थीं। वह एडल्ट थीम वीडियो, जैसे 'गांडू' (2019), 'नूरी' (2020), 'स्ट्रेंजर' (2021) और 2024 में आए 'जंगल से दंगल' में फीचर हुई हैं।
खुशी मुखर्जी की नेट वर्थ?
खुशी मुखर्जी का जन्म 24 नवंबर, 1996 को कोलकाता में हुआ है। वह खुद को एक बंगाली ब्राह्मण परिवार से बताती हैं। उनकी उम्र 28 साल साल है और नेट वर्थ 12 करोड़ रुपये बताई जाती है। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने दावा किया था कि उन्होंने दो महीने के अंदर 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी। उन्होंने एक एप बनाया था, जिस पर लोग बात करने के लिए जुड़ते थे। इस पर कुछ भी अश्लील कंटेंट नहीं था, ऐसा भी बताया था। उनके मुताबिक, एक विदेशी ने चार-पांच बार उस एप पर विजिट किया था और 1 करोड़ 13 लाख रुपये खर्च कर दिए थे।
खुशी मुखर्जी मुंबई में कई बार स्पॉट हुईं। कुछ वक्त तो उनके आउटफिट ने सीमा पार नहीं की लेकिन जब वह अश्लील लिबास पहनकर मीडिया के सामने आईं तो हर कोई आगबबूला हो गया। लेकिन उन्होंने खुद को डिफेंड किया और खुद की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से की। कुछ नाम लेकर सफाई दी कि वह उनसे इन्सपायर्ड हैं।
खुशी मुखर्जी ने क्या किया है काम?
खुशी मुखर्जी ने 'स्पिल्ट्सविला 10' और 'लव स्कूल 3' में किया था और इससे वह फेमस हुई थीं। इसके अलावा उन्होंने तमिल फिल्म 'अंजल थुरई' में भी काम किया था, जो कि 2013 में रिलीज हुई थी। वह तेलुगू फिल्म 'डोंगा प्रेमा' और 'हार्ट अटैक' जैसी मूवीज भी कर चुकी हैं। इतना ही नहीं, श्रृंगार के साथ बी-ग्रेड हिंदी फिल्मों में काम किया है।
खुशी मुखर्जी के टीवी शोज
खुशी मुखर्जी ने टीवी शोज में भी काम किया है। वह 'बालवीर रिटर्न्स' में दिखाई दी थीं, जिसमें उन्होंने ज्वाला परी का रोल निभाया था। इसके अलावा, वह मैथोलॉजिकल शो 'कहत हनुमान जय श्री राम' में भी दिखाई दी थीं। वह एडल्ट थीम वीडियो, जैसे 'गांडू' (2019), 'नूरी' (2020), 'स्ट्रेंजर' (2021) और 2024 में आए 'जंगल से दंगल' में फीचर हुई हैं।
खुशी मुखर्जी की नेट वर्थ?
खुशी मुखर्जी का जन्म 24 नवंबर, 1996 को कोलकाता में हुआ है। वह खुद को एक बंगाली ब्राह्मण परिवार से बताती हैं। उनकी उम्र 28 साल साल है और नेट वर्थ 12 करोड़ रुपये बताई जाती है। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने दावा किया था कि उन्होंने दो महीने के अंदर 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी। उन्होंने एक एप बनाया था, जिस पर लोग बात करने के लिए जुड़ते थे। इस पर कुछ भी अश्लील कंटेंट नहीं था, ऐसा भी बताया था। उनके मुताबिक, एक विदेशी ने चार-पांच बार उस एप पर विजिट किया था और 1 करोड़ 13 लाख रुपये खर्च कर दिए थे।
You may also like
हवा में खतरा: स्पाइसजेट फ्लाइट की उड़ान के दौरान उखड़ी खिड़की, यात्रियों में मचा हड़कंप; Video
सीमा पर दुश्मन के हर मंसूबे को चकनाचूर करने की तैयारी, जैसलमेर में सेना ने हेलिकॉप्टरों संग किया सर्जिकल स्ट्राइक अभ्यास
बाड़मेर सामूहिक आत्महत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा, सुसाइड नोट में भाई और भाभी पर लगाए गंभीर आरोप
Vaibhav Suryavanshi ने अब इंग्लैंड में रचा इतिहास, वनडे मैच में लगा दिए इतने छक्के
माली में 3 भारतीयों के अपहरण पर विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता... तत्काल कार्रवाई की उठाई मांग