Top News
Next Story
Newszop

Bhopal: भोपालवासी ध्यान दें! दो दिनों तक जल संकट से जूझेगी राजधानी, 100 इलाकों में नहीं पहुंचेगा पानी, जानें वजह

Send Push
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार और मंगलवार को शहर की जनता को जल संकट से जूझना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि शहर के करीब 100 इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रह सकती है। इन इलाकों में 23 सितंबर की शाम और 24 सितंबर की सुबह कोलार लाइन से पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी।शाहजहांनाबाद, टीटी नगर,हमीदिया रोड, नेहरू नगर, शिवाजी नगर जैसे बड़े इलाकों में रहवसियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ेगा। नगर निगम की जलप्रदाय शाखा के अनुसार कोलार जलप्रदाय प्रोजेक्ट में सुधार कार्य किया जाना है। इस कारण नगर निगम सोमवार को यहां पर शटडाउन लेगा। इस कारण पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी। यहां होगी पानी की किल्लतपटेल नगर, संगम टाकीज, गुरुबख्श की तलैया, निशातपुरा क्षेत्र, न्यू आरिफ नगर, मुजहद आफजा, राम मंदिर क्षेत्र, हमीदिया रोड,जेपी नगर, पिंजोमल चौकसे नगर, रंभा नगर, अली अजीज की मस्जिद, काजी कैम्प रोड, शाहिन कॉलोनी, छावनी, बाल विहार, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्ड्रिंक्स, खजूर वाली गली, शांति नगर, सुंदर नगर, एहले हदीस, बाफना कॉलोनी, गुरुनानक कॉलोनी, अटल अयूब नगर, रिसालदार कॉलोनी, राजगढ़ कॉलोनी, दालमिल, शक्ति नगर, इंद्रा सहायता नगर, केटेराईजड मार्केट, छोटी मस्जिद के पास वाली गलियां, इब्राहिमगंज, कबाड़खाना, छोला विश्राम घाट, सपना लाज क्षेत्र में पानी नहीं आएगा। इन इलाकों के लोग पहले से बचा लें पानीइसके साथ ही इसाई गंज, जिंसी चौराहा, रंभा टॉकीज के पास का क्षेत्र, कुम्हारपुरा एवं बड़वाली गली, चमारपुरा, आजाद नगर, राजेंद्र नगर, अंबेडकर नगर, स्लाटर हाउस के पास का क्षेत्र, शिवाजी नगर क्षेत्र, 228 क्वाटर्स, जवाहर चौक की झुग्गी बस्ती, कोटरा, नेहरू नगर, टीटी नगर, ई-6 अरेरा कॉलोनीदुल्लीचंद का बाग, राधाकृष्ण कॉलोनी, एकता कॉलोनी, फूटा मकबरा, सिंधी कॉलोनी, सलीम चौक बैरसिया रोड, कांग्रेस नगर का क्षेत्र, पुतलीघर, शाहजहांनाबाद, मॉडल ग्राउंड, ग्रीन पार्क कॉलोनी, नीलम कॉलोनी, चौकीपुरा, कल्लाशाह का अहाता, सरदारपुरा, बापू कॉलोनीबागमुंशी हुसैन खां, बाग मुफ्ती साहब कब्रिस्तान, इंद्रा नगर चौकी, सलूजा हास्पिटल और बैरसिया बस स्टैंड का क्षेत्र शामिल है, जहां वाटर सप्लाई प्रभावित रहेगी।
Loving Newspoint? Download the app now