नई दिल्ली: कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर निशाना साधा था। श्रीकांत ने आरोप लगाया था कि हर्षित का चयन गौतम गंभीर की वजह से होता है। श्रीकांत खुद मुख्य चयनकर्ता रह चुके हैं और अपने बेटे अनिरुद्ध के साथ यूट्यूब चैनल चलाते हैं। उन्होंने बार-बार राणा को गंभीर का 'चहेता' बताया है। गंभीर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीत के बाद दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीकांत पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि यह शर्मनाक है कि 23 साल के खिलाड़ी को सिर्फ व्यूज और एंगेजमेंट के लिए निशाना बनाया जा रहा है।
राजीव शुक्ला ने क्या कहा?
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस मामले में गौतम गंभीर का सपोर्ट किया है। उन्होंने एएनआई से कहा, 'गौतम गंभीर सही कह रहे हैं। अगर किसी को खिलाड़ियों के बारे में कोई शिकायत है तो उसे जिम्मेदारी से करनी चाहिए। इससे खिलाड़ियों का मनोबल गिरेगा। खिलाड़ियों का चयन करना टीम का काम है। इसलिए खिलाड़ियों के बारे में कुछ भी कहने से पहले आपको सोचना चाहिए कि आपको कितनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।'
हर्षित राणा को गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद ही टीम इंडिया में जगह मिली। वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम का हिस्सा थे। एशिया कप 2025 की विजेता टीम में भी हर्षित राणा थे। उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू किया था। फिर वनडे और टी20 में डेब्यू का मौका मिल गया। हर्षित आईपीएल में केकेआर की टीम का हिस्सा हैं। टीम इंडिया से जुड़ने से पहले गंभीर केकेआर के ही मेंटर थे।
हर्षित राणा का इंटरनेशनल करियर
हर्षित राणा ने अभी तक भारत के लिए दो टेस्ट के साथ 5 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम चार विकेट हैं। वनडे में 10 विकेट चटकाए हैं तो टी20 में 5 विकेट ले चुके हैं। हालांकि टी20 इंटरनेशनल में उनकी इकोनॉमी रेट 10 से भी ज्यादा है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे के साथ ही टी20 टीम में भी जगह मिली है।
राजीव शुक्ला ने क्या कहा?
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस मामले में गौतम गंभीर का सपोर्ट किया है। उन्होंने एएनआई से कहा, 'गौतम गंभीर सही कह रहे हैं। अगर किसी को खिलाड़ियों के बारे में कोई शिकायत है तो उसे जिम्मेदारी से करनी चाहिए। इससे खिलाड़ियों का मनोबल गिरेगा। खिलाड़ियों का चयन करना टीम का काम है। इसलिए खिलाड़ियों के बारे में कुछ भी कहने से पहले आपको सोचना चाहिए कि आपको कितनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।'
हर्षित राणा को गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद ही टीम इंडिया में जगह मिली। वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम का हिस्सा थे। एशिया कप 2025 की विजेता टीम में भी हर्षित राणा थे। उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू किया था। फिर वनडे और टी20 में डेब्यू का मौका मिल गया। हर्षित आईपीएल में केकेआर की टीम का हिस्सा हैं। टीम इंडिया से जुड़ने से पहले गंभीर केकेआर के ही मेंटर थे।
हर्षित राणा का इंटरनेशनल करियर
हर्षित राणा ने अभी तक भारत के लिए दो टेस्ट के साथ 5 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम चार विकेट हैं। वनडे में 10 विकेट चटकाए हैं तो टी20 में 5 विकेट ले चुके हैं। हालांकि टी20 इंटरनेशनल में उनकी इकोनॉमी रेट 10 से भी ज्यादा है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे के साथ ही टी20 टीम में भी जगह मिली है।
You may also like
उसने मेरे कंधे पर थपथपाया, फिर गोद में... मेट्रो में महिला के साथ खुलेआम छेड़छाड़ कर रहा था अधेड़ उम्र का आदमी
DSSSB Vacancy 2025: दिल्ली के स्कूलों में प्राइमरी टीचर की सरकारी नौकरी, 1180 पदों पर आवेदन की लास्ट डेट नजदीक
मायावती की बजाय आकाश आनंद को क्यों निशाना बना रहे अखिलेश यादव, राजनीतिक विश्लेषक से जानिए वजह
राजस्थान: जैसलमेर बस हादसे में 20 यात्रियों की मौत, पीएम मोदी ने मुआवजे की घोषणा की
वालेरा गांव में अवैध डोडा-पोस्त से भरी स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, पुलिस ने वाहन जब्त किया