रायगढ़: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जहरीले सांप पाए जाते हैं। सांपों के रेस्क्यू की अक्सर खबरें आती हैं लेकिन रायगढ़ जिले में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। रायगढ़ जिले के नंसिया गांव में रायगढ़ एनिमल सेवा समिति ने अजगर से अंडों से निकले 21 सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ा है। सर्प मित्र अजगर सांप को अने हाथों से पकड़कर गिनते हैं और फिर गोद में लेकर उन्हें छोड़ने जाते हैं।
यह सारा काम वन विभाग की टीम की मौजूदगी में हुआ है। वन विभाग की टीम ने अजगर सांपों के अंडों को वन बिहार में सुरक्षित रखवाया था। अंडों से सांप के बाहर आने के बाद अब इन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया है।
17 जून को मिले थे अंडे
दरअसल, सर्प मित्रों को सूचना मिली थी नंसिया गांव में एक 12 फीट लंबा अजगर आ गया है। ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम और सर्प मित्र उसका रेस्क्यू करने पहुंचे थे। 27 जून को एक 12 फीट लंबे अजगर का सफल रेस्क्यू किया गया था। रेस्क्यू के दौरान अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया था। वहीं, टीम को 21 अंडे भी मिले थे, जिन्हें सुरक्षित स्थान पर संरक्षित किया गया था।
लोगों की उमड़ी भीड़
अब इन अंडों से नन्हें अजगर के बच्चे निकल आए हैं, जिससे वन्यजीव प्रेमियों और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अजगर के बच्चों को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी ऐसे में इनका रेस्क्यू कर इन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया है।
क्या कहा सर्प मित्र ने
रायगढ़ एनिमल सेवा समिति के धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि अजगर के अंडों की विशेष निगरानी में देखरेख की गई थी और बीते दिन सभी अंडों से स्वस्थ अजगर के बच्चे बाहर आए हैं। उन्हें लोगों से किसी तरह का नुकसान नहीं हो इसलिए सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।
यह सारा काम वन विभाग की टीम की मौजूदगी में हुआ है। वन विभाग की टीम ने अजगर सांपों के अंडों को वन बिहार में सुरक्षित रखवाया था। अंडों से सांप के बाहर आने के बाद अब इन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया है।
17 जून को मिले थे अंडे
दरअसल, सर्प मित्रों को सूचना मिली थी नंसिया गांव में एक 12 फीट लंबा अजगर आ गया है। ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम और सर्प मित्र उसका रेस्क्यू करने पहुंचे थे। 27 जून को एक 12 फीट लंबे अजगर का सफल रेस्क्यू किया गया था। रेस्क्यू के दौरान अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया था। वहीं, टीम को 21 अंडे भी मिले थे, जिन्हें सुरक्षित स्थान पर संरक्षित किया गया था।
लोगों की उमड़ी भीड़
अब इन अंडों से नन्हें अजगर के बच्चे निकल आए हैं, जिससे वन्यजीव प्रेमियों और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अजगर के बच्चों को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी ऐसे में इनका रेस्क्यू कर इन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया है।
क्या कहा सर्प मित्र ने
रायगढ़ एनिमल सेवा समिति के धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि अजगर के अंडों की विशेष निगरानी में देखरेख की गई थी और बीते दिन सभी अंडों से स्वस्थ अजगर के बच्चे बाहर आए हैं। उन्हें लोगों से किसी तरह का नुकसान नहीं हो इसलिए सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।
You may also like
जलभराव व गंदगी का दंश झेल रहे शिवनाम गाँव के ग्रामीण
खारिज दस्तावेजों को लेकर अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश, तीन दिनों तक रहेगी हड़ताल
फव्वारे में गिरने से बच्चे की मौत, प्राधिकरण ने जताया दुख
भाजपा झूठे आरोप में कांग्रेस नेताओं को जेल भेज रही, एकजुट होकर करें विरोध : खरगे
'फेमस' होटल में मिली मक्खी, मालिक का बेशर्मी भरा जवाब सुनकर जनता आगबबूला