नई दिल्ली: जापान में सफलता पाने के बाद गिउलिया ने WWE में खूब नाम कमाया। WWE ने उन्हें महिला रेसलिंग में नया रंग भरने और बड़ा स्टार बनाने के लिए बुलाया था। स्मैकडाउन पर शानदार शुरुआत के बाद 31 साल की गिउलिया ने जेलिना वेगा को हराकर विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती। लेकिन, इसके बाद उन्हें बड़ी कहानियों में नहीं दिखाया गया, जबकि वे सबसे अच्छी रेसलर्स में से एक हैं। उम्मीद थी कि द ब्यूटीफुल मैडनेस हर हफ्ते अपनी प्रतिभा दिखाएंगी, लेकिन वे कुछ हफ्तों से शो में नहीं दिख रही हैं। इससे लग रहा है कि WWE शायद उनमें रुचि खो रहा है।
विमेंस यूएस टाइटल को लेकर WWE का रवैया भी सवालों के घेरे में है। ट्रिपल एच ने पिछले साल विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल और विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल एक साथ शुरू किए थे। चेल्सी ग्रीन के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद, यूएस टाइटल को इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जितना महत्व नहीं मिला। पहले विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन लाइरा वाल्किरिया ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। बाद में, बैकी लिंच और बेली के आने से टाइटल और भी बड़ा हो गया। लेकिन, विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को स्मैकडाउन पर उतनी तवज्जो नहीं मिली। कई लोगों को गिउलिया के चैंपियन बनने से काफी उम्मीदें थीं। लेकिन, उन्हें जिस तरह से कम मौके मिल रहे हैं, उससे लगता है कि कंपनी ने उन पर ध्यान देना बंद कर दिया है।
समरस्लैम बस कुछ ही हफ्ते दूर है और गिउलिया के लिए कोई बड़ी कहानी नहीं दिख रही है। वे पिछले कुछ हफ्तों से किसी बड़े मुकाबले में शामिल नहीं हुई हैं। वे अभी भी चैंपियन हैं, लेकिन कंपनी ने समरस्लैम से पहले विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए किसी को नंबर एक दावेदार नहीं बनाया है। द ब्यूटीफुल मैडनेस शायद द बिगेस्ट पार्टी ऑफ द समर में भी नहीं दिखेंगी। इससे लगता है कि वे WWE में अच्छी स्थिति में नहीं हैं।
गिउलिया ने जेलिना वेगा को हराकर विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती, तो उन्हें खूब वाहवाही मिली। लेकिन, इसके बाद वे किसी भी सिंगल मुकाबले में नहीं दिखीं। WWE उन्हें स्मैकडाउन पर ज्यादा नहीं दिखा रहा है, सिर्फ कुछ मौकों पर वे बैकस्टेज नजर आई हैं। इससे लगता है कि कंपनी ने उन पर ध्यान देना बंद कर दिया है। हालांकि, एक बड़ा मुकाबला उन्हें फिर से सुर्खियों में ला सकता है और उन्हें कंपनी की सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक बना सकता है। अब देखना यह है कि ट्रिपल एच उनके लिए क्या योजना बनाते हैं।
विमेंस यूएस टाइटल को लेकर WWE का रवैया भी सवालों के घेरे में है। ट्रिपल एच ने पिछले साल विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल और विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल एक साथ शुरू किए थे। चेल्सी ग्रीन के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद, यूएस टाइटल को इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जितना महत्व नहीं मिला। पहले विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन लाइरा वाल्किरिया ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। बाद में, बैकी लिंच और बेली के आने से टाइटल और भी बड़ा हो गया। लेकिन, विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को स्मैकडाउन पर उतनी तवज्जो नहीं मिली। कई लोगों को गिउलिया के चैंपियन बनने से काफी उम्मीदें थीं। लेकिन, उन्हें जिस तरह से कम मौके मिल रहे हैं, उससे लगता है कि कंपनी ने उन पर ध्यान देना बंद कर दिया है।
समरस्लैम बस कुछ ही हफ्ते दूर है और गिउलिया के लिए कोई बड़ी कहानी नहीं दिख रही है। वे पिछले कुछ हफ्तों से किसी बड़े मुकाबले में शामिल नहीं हुई हैं। वे अभी भी चैंपियन हैं, लेकिन कंपनी ने समरस्लैम से पहले विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए किसी को नंबर एक दावेदार नहीं बनाया है। द ब्यूटीफुल मैडनेस शायद द बिगेस्ट पार्टी ऑफ द समर में भी नहीं दिखेंगी। इससे लगता है कि वे WWE में अच्छी स्थिति में नहीं हैं।
गिउलिया ने जेलिना वेगा को हराकर विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती, तो उन्हें खूब वाहवाही मिली। लेकिन, इसके बाद वे किसी भी सिंगल मुकाबले में नहीं दिखीं। WWE उन्हें स्मैकडाउन पर ज्यादा नहीं दिखा रहा है, सिर्फ कुछ मौकों पर वे बैकस्टेज नजर आई हैं। इससे लगता है कि कंपनी ने उन पर ध्यान देना बंद कर दिया है। हालांकि, एक बड़ा मुकाबला उन्हें फिर से सुर्खियों में ला सकता है और उन्हें कंपनी की सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक बना सकता है। अब देखना यह है कि ट्रिपल एच उनके लिए क्या योजना बनाते हैं।
You may also like
'आंध्र किंग तालुका' के गाने 'नुव्वुंते चले' पर करोड़ों व्यूज, फैंस बोले– 'यह है असली रोमांस'
पुरी में दरिंदगी: नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया, बेहतर इलाज के लिए एम्स दिल्ली रेफर
13 साल की हुई सितारा: महेश बाबू ने लाडली के नाम लिखा प्यारा सा संदेश
भारत का चाय निर्यात बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में 2.58 लाख टन रहा
ENG vs IND 2025: अर्शदीप के चोटिल होने के बाद अंशुल कंबोज की हुई टीम इंडिया में एंट्री, खेल सकते हैं मैनचेस्टर टेस्ट