जयपुर: पेपर लीक के आरोपों में घिरी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को सरकार ने रद्द करने से इनकार कर दिया। तीन दिन पहले राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में जवाब प्रस्तुत करते हुए साफ कहा कि सरकार इस भर्ती को रद्द नहीं करेगी क्योंकि इस भर्ती ऐसे युवा भी शामिल हैं जो मेहनत करके सब इंस्पेक्टर बने हैं। अगर भर्ती को रद्द कर दिया गया तो मेहनती युवाओं के साथ धोखा होगा। दर्जनों सब इंस्पेक्टर ऐसे भी हैं जो दूसरे विभागों की नौकरी छोड़कर सब इंस्पेक्टर के लिए चयनित हुए हैं। ऐसे में भर्ती को रद्द किया जाना उचित नहीं है। राज्य सरकार ने भले ही इस तरह के कारण गिनाए लेकिन लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने अलग ही कारण बताया है। बेनीवाल ने राज्य सरकार पर प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।
श्रेय नहीं मिल रहा था, इसलिए रद्द नहीं की भर्ती
लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल लंबे समय से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। पिछले 72 दिनों से जयपुर में धरना भी चल रहा है। खुद बेनीवाल नियमित रूप से इस धरने में शामिल भी हो रहे हैं। बेनीवाल का कहना है कि राज्य सरकार खुद जानती है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में व्यापक स्तर पर पेपर लीक हुआ है। इसके बावजूद भी इस भर्ती को रद्द नहीं किया जा रहा क्योंकि अगर सरकार भर्ती रद्द करती तो इसका श्रेय हनुमान बेनीवाल को जाता। बेनीवाल का कहना है कि किसी भी मंत्री, नेता और अन्य को श्रेय नहीं देना चाहती थी। इसलिए इस भर्ती को रद्द नहीं किया गया।
कमेटी ने दूसरी मीटिंग में अपना ही फैसला बदला
बेनीवाल का कहना है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर राज्य सरकार ने सब कमेटी का गठन किया था। कमेटी की बैठक में भर्ती को रद्द करने का फैसला किया जा चुका था लेकिन इस फैसले को बदलने के लिए दूसरी बार बैठक आयोजित की गई। दूसरी बैठक में कमेटी के सदस्यों ने अपना फैसला बदल दिया। यानी जिन सदस्यों ने पहली बैठक में भर्ती को रद्द करने की सिफारिश की। उन्हीं सदस्यों ने दूसरी बैठक में भर्ती रद्द नहीं करने की सिफारिश कर दी।
अब दिल्ली कूच का ऐलान
सांसद हनुमान बेनीवाल के जयपुर स्थित आवास पर गुरुवार 3 जुलाई को अहम बैठक हुई। इस बैठक में दिल्ली कूच की प्लानिंग पर समीक्षा की गई। बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सब कुछ जानते हुए भी कोई फैसला नहीं ले सकते। मुख्यमंत्री के ऊपर कुछ मंत्रियों और अफसरों का दबाव है। 300 से 400 फर्जी अभ्यर्थियों के चयन के बाद भी सरकार ने एसआई भर्ती को रद्द नहीं किया। युवाओं के न्याय के लिए अब दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया गया है। बेनीवाल ने कहा कि जल्द ही एक लाख युवाओं की महारैली दिल्ली में निकाली जाएगी और केंद्र सरकार से मांग की जाएगी कि प्रदेश के युवाओं के साथ न्याय करे।
Video
श्रेय नहीं मिल रहा था, इसलिए रद्द नहीं की भर्ती
लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल लंबे समय से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। पिछले 72 दिनों से जयपुर में धरना भी चल रहा है। खुद बेनीवाल नियमित रूप से इस धरने में शामिल भी हो रहे हैं। बेनीवाल का कहना है कि राज्य सरकार खुद जानती है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में व्यापक स्तर पर पेपर लीक हुआ है। इसके बावजूद भी इस भर्ती को रद्द नहीं किया जा रहा क्योंकि अगर सरकार भर्ती रद्द करती तो इसका श्रेय हनुमान बेनीवाल को जाता। बेनीवाल का कहना है कि किसी भी मंत्री, नेता और अन्य को श्रेय नहीं देना चाहती थी। इसलिए इस भर्ती को रद्द नहीं किया गया।
कमेटी ने दूसरी मीटिंग में अपना ही फैसला बदला
बेनीवाल का कहना है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर राज्य सरकार ने सब कमेटी का गठन किया था। कमेटी की बैठक में भर्ती को रद्द करने का फैसला किया जा चुका था लेकिन इस फैसले को बदलने के लिए दूसरी बार बैठक आयोजित की गई। दूसरी बैठक में कमेटी के सदस्यों ने अपना फैसला बदल दिया। यानी जिन सदस्यों ने पहली बैठक में भर्ती को रद्द करने की सिफारिश की। उन्हीं सदस्यों ने दूसरी बैठक में भर्ती रद्द नहीं करने की सिफारिश कर दी।
अब दिल्ली कूच का ऐलान
सांसद हनुमान बेनीवाल के जयपुर स्थित आवास पर गुरुवार 3 जुलाई को अहम बैठक हुई। इस बैठक में दिल्ली कूच की प्लानिंग पर समीक्षा की गई। बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सब कुछ जानते हुए भी कोई फैसला नहीं ले सकते। मुख्यमंत्री के ऊपर कुछ मंत्रियों और अफसरों का दबाव है। 300 से 400 फर्जी अभ्यर्थियों के चयन के बाद भी सरकार ने एसआई भर्ती को रद्द नहीं किया। युवाओं के न्याय के लिए अब दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया गया है। बेनीवाल ने कहा कि जल्द ही एक लाख युवाओं की महारैली दिल्ली में निकाली जाएगी और केंद्र सरकार से मांग की जाएगी कि प्रदेश के युवाओं के साथ न्याय करे।
Video
You may also like
Jurassic World: Rebirth ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
वीवीएस लक्ष्मण की वजह से शुभमन गिल का दोहरा शतक देख पाई भारत की अंडर-19 टीम
जब पैसे का लेन-देन नहीं हुआ तो मनी लॉन्ड्रिंग का मामला कैसे बनता है: सुप्रिया श्रीनेत
भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर अभिभूत हुईं दुबई की श्रद्धालु श्रुति प्रिया, बताया 'अविस्मरणीय क्षण'
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय! बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब