नवादा: बिहार के नवादा जिले के पाचंबा गांव में बिजली कटौती को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। गांव के कुछ दबंगों ने राजद (RJD) के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद चौहान और छह अन्य ग्रामीणों पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में सात लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर है और उन्हें नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रात में 50 घरों की बिजली काटे जाने से भड़का विवादस्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कुछ प्रभावशाली लोग रात में लगभग 50 घरों की बिजली काट देते थे। यह सिलसिला लगातार जारी था। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बिजली विभाग की टीम से भी की गई बदसलूकीघटना की जानकारी मिलने के बाद बिजली विभाग की टीम जांच के लिए गांव पहुंची, लेकिन दबंगों ने विभागीय कर्मचारियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया। इस घटना ने गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। वायरल हो रहे हैं हमले और अंधेरे के वीडियोपीड़ितों ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और दो वीडियो भी साक्ष्य के रूप में सौंपे हैं। एक वीडियो में गांव पूरी तरह अंधेरे में डूबा नजर आ रहा है, जबकि दूसरे में कुछ लोग हाथों में लाठी-डंडे लिए घूमते दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी, दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाईथाना प्रभारी नवनीत कुमार ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा, "दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। बिजली की समस्या के स्थायी समाधान के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं।" गांव में तनाव, जल्द समाधान की उम्मीदइस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी होगी और गांव में फिर से शांति बहाल होगी। बिजली विभाग भी समस्या के समाधान में जुटा है ताकि लोगों को राहत मिल सके।
You may also like
पथरी से लेकर किडनी तक के रोगों का रामबाण है ये इलाज! महीने में मात्र एक बार खा लो फिर देखो कमाल
बड़ी खबर LIVE: वक्फ संशोधन कानून की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
Aadhaar Not Needed for OYO Stay Anymore: New Digital Feature Enhances Guest Convenience
Diabetes: यह हरी घास हाई ब्लड शुगर का करेगी नाश, लिवर भी होगा दमदार, जानिए कैसे करें सेवन
रोहित शर्मा की जगह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में करुण नायर को मौका