पंकज मिश्रा, हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सड़क किनारे खड़े होकर बाथरूम करते बेटे को देख पिता गुस्से से भड़क गया। उसने इस हरकत पर बेटे को आम लोगों के सामने जमकर फटकारा तो क्षुब्ध होकर बेटे ने अपने ऊपर डीजल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। आग में जलते बेटे को बचाने के लिए पिता ने कोशिश की तो वह भी आग से झुलस गया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाकर पिता और पुत्र को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर पुत्र को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
यह घटना हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव में हुई जिससे परिजन बदहवास हैं। बताते हैं कि मान सिंह अपने बेटे रमेश सिंह के साथ सड़क किनारे साधन का इंतजार कर रहे थे। तभी बेटा सड़क किनारे खड़े होकर बाथरूम करने लगा। बेटे की इस हरकत से मानसिंह गुस्से से लाल हो गए। उन्होंने भला बुरा कहते हुए बेटे को जमकर डांटा तो रमेश आंखों में आंसू लिए सीधे घर पहुंचा और घर में रखा डीजल अपने शरीर पर उड़ेल लिया। जब तक पिता घर पहुंचता उससे पहले ही रमेश ने खुद को आग लगा ली।
आग की लपटों में जलता देख पिता बेटे को बचाने के लिए दौड़ा तो वह भी आग में झुलस गया। पड़ोसियों ने परिजनों की मदद से किसी तरह आग बुझाई और पिता, पुत्र को इलाज के लिए राठ कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ. कनिष्क माहुर ने हालत गंभीर होने पर रमेश सिंह को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। आग से झुलसे पिता को एडमिट कर डाँक्टर इलाज कर रहे है। एमओआईसी डॉ. कनिष्क माहुर ने बताया कि आग से रमेश बुरी तरह झुलसा है जिसकी हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
बेटे के खौफनाक कदम उठाने से परिजन बदहवास
अस्पताल में भर्ती मान सिंह का कहना है कि बेटा रमेश सिंह जवान हो चुका है लेकिन इसकी हरकतें ठीक नहीं है। बताया कि सड़क किनारे खड़े होकर बाथरूम करना ठीक नहीं है। सड़क से सभी लोग आते जाते है। इसलिए उठे इस हरकत पर डांटा गया था।
उन्होंने बताया कि पिता बेटे के दुश्मन नहीं होते है। लेकिन उन्हें नहीं आभास था कि ये उनकी डांट से खौफनाक कदम उठा लेगा। रमेश सिंह की मां और घर के लोग भी इस घटना के बाद बदहवास हैं।
यह घटना हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव में हुई जिससे परिजन बदहवास हैं। बताते हैं कि मान सिंह अपने बेटे रमेश सिंह के साथ सड़क किनारे साधन का इंतजार कर रहे थे। तभी बेटा सड़क किनारे खड़े होकर बाथरूम करने लगा। बेटे की इस हरकत से मानसिंह गुस्से से लाल हो गए। उन्होंने भला बुरा कहते हुए बेटे को जमकर डांटा तो रमेश आंखों में आंसू लिए सीधे घर पहुंचा और घर में रखा डीजल अपने शरीर पर उड़ेल लिया। जब तक पिता घर पहुंचता उससे पहले ही रमेश ने खुद को आग लगा ली।
आग की लपटों में जलता देख पिता बेटे को बचाने के लिए दौड़ा तो वह भी आग में झुलस गया। पड़ोसियों ने परिजनों की मदद से किसी तरह आग बुझाई और पिता, पुत्र को इलाज के लिए राठ कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ. कनिष्क माहुर ने हालत गंभीर होने पर रमेश सिंह को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। आग से झुलसे पिता को एडमिट कर डाँक्टर इलाज कर रहे है। एमओआईसी डॉ. कनिष्क माहुर ने बताया कि आग से रमेश बुरी तरह झुलसा है जिसकी हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
बेटे के खौफनाक कदम उठाने से परिजन बदहवास
अस्पताल में भर्ती मान सिंह का कहना है कि बेटा रमेश सिंह जवान हो चुका है लेकिन इसकी हरकतें ठीक नहीं है। बताया कि सड़क किनारे खड़े होकर बाथरूम करना ठीक नहीं है। सड़क से सभी लोग आते जाते है। इसलिए उठे इस हरकत पर डांटा गया था।
उन्होंने बताया कि पिता बेटे के दुश्मन नहीं होते है। लेकिन उन्हें नहीं आभास था कि ये उनकी डांट से खौफनाक कदम उठा लेगा। रमेश सिंह की मां और घर के लोग भी इस घटना के बाद बदहवास हैं।
You may also like

अमित शाह आज बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय में करेंगे चुनाव प्रचार

3 नवंबर को दुर्लभ योग में होगा सोम प्रदोष व्रत! शिव भक्तों को मिलेगा दोगुना पुण्य फल, जानें पूजा विधि और मुहूर्त

इसˈ खूबसूरत एक्ट्रेस को देखकर बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना शूटिंग के बहाने 10 मिनट तक कुतरते रहे होंठ﹒

Achha Samay Aane Ke Sanket: किस्मत खुलने से पहले बदलने लगती है ये 4 चीजें, जानें आप पर तो नहीं हो रहा असर?

Aaj Ka Panchang ; आज है कार्तिक शुक्ल अष्टमी, एक क्लिक में यहाँ जानिए दिनभर के शुभ-अहुभ ,मुहूर्त और राहुकाल की जानकारी




