लखनऊ: घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद अब सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। कुछ दिन पहले घरेलू सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। घरेलू गैस सिलेंडर के बाद अब आम आदमी की जेब पर सीएनजी बढ़ोतरी और दबाव बढ़ाएगी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में सीएनजी दाम बढ़ाए गए हैं। उत्तर प्रदेश के लखनऊ, आगरा, उन्नाव, अयोध्या और सुल्तानपुर मे CNG की कीमतों में बढ़ोतरी का निर्णय किया गया है। यह रेट 16 अप्रैल यानी बुधवार सुबह 06 बजे से लागू हो जाएगी। जिसके बाद से राजधानी लखनऊ और आगरा में सीएनजी की नई कीमत 97.75 प्रति किलो मिलेगी। इससे पहले 94.00 रुपये प्रति किलो सीएनजी के दाम थे। वहीं, उन्नाव, अयोध्या और सुल्तानपुर में सीएनजी की नई कीमत 95.00 प्रति किलो हो गई है। इससे पहले 94.00 रुपये प्रति किलो सीएनजी थी। दूसरी ओर घरेलू PNG में भी नई कीमत 58.50/scm निर्धारित की गई है, जो कि 16 अप्रैल यानी बुधवार सुबह से लागू हो जाएगी। वर्तमान में घरेलू PNG की कीमत 57.43/scm है। घरेलू प्राकृतिक गैस का कोटा घटने से और उसकी कीमतों में बढ़ोतरी के कारण घरेलू PNG और CNG की कीमतों में बदलाव किया गया है।बता दें कि इससे पहले इसी साल जनवरी में सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की गई थी। चौथे महीने में ही दूसरी बार सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी गई है। लखनऊ में वाहनों की बात की जाए, तो लखनऊ में 60 हजार से ज्यादा वाहन हैं। इसमें माल ढुलाई, स्कूल और निजी वाहन हैं, जो कि सीएनजी आधारित हैं।
You may also like
सुहागरात पर दुल्हन ने कर दिया संबंध बनाने से इंकार, बजह पूछने पर पति हैरान, जानिए चौंका देने वाला मामला ι
LPG Price Cut Expected on May 1? Big Relief Likely for Consumers Amid Inflation Surge
छोटी बच्ची से एक साथ 5 मुस्लिमों ने किया गैंगरेप, मुसलमानों की हैवानियत जानकर रो पड़ेंगे▫ ι
6 महीने से एकदम सुनसान पड़ा हुआ था मकान. एक दिन जब खोलकर देखा फ्रिज तो उसके अंदर था कुछ ऐसा कि उड़ गए होश ι
खूबसूरत युवती को देखकर मचल गया डिलीवरी बॉय का दिल, हाथ पकड़कर बोला- तुम बहुत सुंदर हो फिर जो हुआ जानकर उड़ जायेंगे होश ι