मनीष सिंह, नोएडा: उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर क्राइम ब्रांच और थाना सेक्टर-58 पुलिस ने संयुक्त रूप से एमआईपी बाइक धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई की है। टीम ने शनिवार को एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी की पहचान जितेंद्र खंडवाल निवासी गांधी कॉलोनी, फरीदाबाद, हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने इसको नोएडा के सेक्टर-59 स्थित मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मैं और मेरे साथी लोग एमआईपी कंपनी के प्रमोटर थे। हम लोग, लोगों को एडवाईज देते थे कि आप एक बाइक लगाने के लिए 62,100 रुपये जमा करेंगे तो उससे आपको एक वर्ष तक 10,100 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे और 5,000 रुपये कमीशन उसी वक्त मिलेगा। आरोपी जितेन्द्र खंडवाल भाई राजेश खंडवाल ने मैपल इनोवेटिव प्रमोटिव (एमआईपी) के नाम से यह कंपनी बनाई थी। इसमें कई करोड़ रुपया इकट्ठा हुआ था। बहुल से लोगों से लगवाए थे पैसेडीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी जितेन्द्र खंडवाल उपरोक्त के खाते में 30 लाख रुपये आए है। इसके बाद में यह कंपनी पैसा लेकर के भाग गई थी। यह कंपनी फर्जी तरीके से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रही थी। इसमें आरोपी जितेन्द्र खंडवाल से भी बहुत लोगों से पैसे लगवाए गए थे। इसके बाद यह भी नोएडा से भाग गया था। आरोपी पर चार केस दर्ज थेकरीब पांच साल तक फरार रहने के दौरान पुलिस ने कई बार दबिश दी, लेकिन हर बार चकमा देकर भाग जाता था। इस बार मुखबिर की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दबिश दी और आरोपी को धरदबोचा। इसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसके खिलाफ थाना सेक्टर-58 में चार मुकदमें दर्ज है।
You may also like
बोतल बंद पानी में प्लास्टिक के टुकड़े: स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा
एक महीने तक गेहूं की रोटी न खाने के प्रभाव: विशेषज्ञ की सलाह
डूम्सडे क्लॉक: दुनिया तबाही के 90 सेकंड दूर
डिनर के बाद मिठाई खाने के नुकसान: जानें क्या हो सकते हैं गंभीर परिणाम
इन राशि वाले लोगों को नई जिम्मेदारियां निभानी पड़ सकती हैं, शादी की अधिक सम्भावना