Next Story
Newszop

आज़मगढ़: गर्लफ्रेंड से नजदीकी बढ़ा रहा था दोस्त, भड़के आशिक ने डिनर पर बुलाकर कर दिया कांड

Send Push
अमन गुप्ता,आज़मगढ़: आज़मगढ़ जिले के फैजुउल्लाह गांव में हुई हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की प्रेमिका से उसके दोस्त की नजदीकी बढ़ गई थी, जिससे आक्रोशित आरोपी ने अपने दोस्त को डिनर पर घर बुलाया और हत्या कर दी। आपको बता दें, मऊ जिले के खलिसा निवासी राकेश और आज़मगढ़ के फैजुउल्लाह निवासी शैलेश टाईल्स लगाने का काम करते थे। दोनों की गहरी दोस्ती हो गई। शैलेश आजमगढ़ की एक युवती से प्रेम करता था। जब भी उससे मिलने के लिए वह जाता, साथ में दोस्त राकेश को लेकर जाता। इस दौरान उसके मोबाइल से उस युवती का मोबाइल नंबर निकालकर राकेश भी बात करने लगा। इसकी जानकारी जब शैलेश को हुई, तो वह राकेश से नाराज हो गया। दोनों की दोस्ती में दरार हो गया। कुछ दिन बाद शैलेश गुजरात चला गया, लेकिन उसने राकेश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाना शुरू किया। 15 दिन पहले वह गुजरात से घर आया। प्रेम प्रसंग में कर दी हत्याशैलेश घर आने के बाद 31 मार्च को अपने दोस्त राकेश को घर पर भोजन के लिए बुलाया। रात में दोनों भोजन के बाद गांव के बाहर मकान पर सोने चले गए। रात में ही शैलेश ने कुदाल से मारकर राकेश की हत्या कर दी। कुदाल और मोबाइल को पास के खेत मे छिपाकर भाग गया। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसकी निशानदेही पर कुदाल और मृतक का मोबाइल बरामद किया गया है।
Loving Newspoint? Download the app now