अमन गुप्ता,आज़मगढ़: आज़मगढ़ जिले के फैजुउल्लाह गांव में हुई हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की प्रेमिका से उसके दोस्त की नजदीकी बढ़ गई थी, जिससे आक्रोशित आरोपी ने अपने दोस्त को डिनर पर घर बुलाया और हत्या कर दी। आपको बता दें, मऊ जिले के खलिसा निवासी राकेश और आज़मगढ़ के फैजुउल्लाह निवासी शैलेश टाईल्स लगाने का काम करते थे। दोनों की गहरी दोस्ती हो गई। शैलेश आजमगढ़ की एक युवती से प्रेम करता था। जब भी उससे मिलने के लिए वह जाता, साथ में दोस्त राकेश को लेकर जाता। इस दौरान उसके मोबाइल से उस युवती का मोबाइल नंबर निकालकर राकेश भी बात करने लगा। इसकी जानकारी जब शैलेश को हुई, तो वह राकेश से नाराज हो गया। दोनों की दोस्ती में दरार हो गया। कुछ दिन बाद शैलेश गुजरात चला गया, लेकिन उसने राकेश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाना शुरू किया। 15 दिन पहले वह गुजरात से घर आया। प्रेम प्रसंग में कर दी हत्याशैलेश घर आने के बाद 31 मार्च को अपने दोस्त राकेश को घर पर भोजन के लिए बुलाया। रात में दोनों भोजन के बाद गांव के बाहर मकान पर सोने चले गए। रात में ही शैलेश ने कुदाल से मारकर राकेश की हत्या कर दी। कुदाल और मोबाइल को पास के खेत मे छिपाकर भाग गया। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसकी निशानदेही पर कुदाल और मृतक का मोबाइल बरामद किया गया है।
You may also like
मां का मंगलसूत्र बेच पिता के ऑटो का चालान भरने आया बेटा, फिर RTO ने जो किया बन गया मिसाल ㆁ
जवान लड़की का 1 साल बड़े शख्स पर आ गया दिल, फिर पार कर डाली सारी हदें, भाई ने दी धमकी बोला- तोड़ देंगे दोनों को ㆁ
मंडप में बेहोश हुआ दूल्हा तो दुल्हन ने भरी बरात के सामने कर दिया ये कांड। सुनकर हर कोई हुआ हैरान ㆁ
दैनिक राशिफल : 14 अप्रैल को इन राशियों के लिए कुछ अच्छी खबर मिलने और आर्थिक लाभ का दिन
किस समय पर जीभ पर होता है मां सरस्वती का वास? इस टाइम पर मुंह से निकली कोई भी बात बन जाती है पत्थर की लकीर ㆁ