वो कहते हैं न, प्यार की कोई उम्र नहीं होती, न कोई सीमा होती है। अगर कोई बेइंतहा प्यार करने वाला जीवनसाथी मिल जाए, तो फिर जवानी या बुढ़ापे का क्या फर्क? ताउम्र रिश्ते में प्यार बना रहता है।
आजकल जहां हर कोई टॉक्सिक रिलेशनशिप्स से परेशान है और कमिटमेंट से डरता है, वहीं दिल्ली के इस बुजुर्ग कपल ने अपने प्यार भरे डांस से सबका दिल जीत लिया। ये वीडियो लोधी गार्डन का है, जहां घूमने आए इस कपल ने एक रोमांटिक गाने पर डांस किया और उनका ये क्यूट सा मूमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
लोधी गार्डन में बुजुर्ग कपल का क्यूट डांस
देखें वीडियोआदित्य चौहान (@adityachauhanmusic) नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो की शुरुआत में उनका ग्रुप पाकिस्तानी फिल्म 'बोल' के रोमांटिक ट्रैक को गा रहा था। गाना शुरू होते ही एक बुजुर्ग कपल चुपचाप और धीरे-धीरे साथ में डांस करने लगते हैं। उनकी केमिस्ट्री देखकर हर कोई रुककर मुस्कुराने पर मजबूर हो जाता है।
यूजर्स ने की केमिस्ट्री की तारीफ
आजकल जहां हर कोई टॉक्सिक रिलेशनशिप्स से परेशान है और कमिटमेंट से डरता है, वहीं दिल्ली के इस बुजुर्ग कपल ने अपने प्यार भरे डांस से सबका दिल जीत लिया। ये वीडियो लोधी गार्डन का है, जहां घूमने आए इस कपल ने एक रोमांटिक गाने पर डांस किया और उनका ये क्यूट सा मूमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
लोधी गार्डन में बुजुर्ग कपल का क्यूट डांस
दिल्ली के लोधी गार्डन में एक खूबसूरत शाम को कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी का दिल छू लिया। जैसे ही सूरज ढल रहा था और आसमान सुनहरे रंगों से सजा हुआ था। एक ग्रुप आतिफ असलम का पॉपुलर रोमांटिक गाना 'होना था प्यार' गाने लगा।
ग्रुप का शानदार गाना सुनकर एक बुजुर्ग व्यक्ति से रुका नहीं गया और उसने अपनी बीवी के साथ गाने पर धीरे-धीरे थिरकना शुरू कर दिया। ये न कोई बड़ी परफॉर्मेंस थी और न कोई स्टेज था, बस प्यार भरा एक पल था।
देखें वीडियोआदित्य चौहान (@adityachauhanmusic) नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो की शुरुआत में उनका ग्रुप पाकिस्तानी फिल्म 'बोल' के रोमांटिक ट्रैक को गा रहा था। गाना शुरू होते ही एक बुजुर्ग कपल चुपचाप और धीरे-धीरे साथ में डांस करने लगते हैं। उनकी केमिस्ट्री देखकर हर कोई रुककर मुस्कुराने पर मजबूर हो जाता है।
यूजर्स ने की केमिस्ट्री की तारीफ
ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। अब तक इस पर 6 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। कमेंट्स में लोगों ने इस बुजुर्ग जोड़ी की जमकर तारीफ की है। एक ने लिखा, 'मैं इनसे दिल्ली मेट्रो में मिला था। ये दोनों एक-दूसरे में ऐसे खोए थे कि जैसे दुनिया ही रुक गई हो।' दूसरे ने कहा, 'हे भगवान! ये अब तक का सबसे प्यारा कपल है।'
You may also like
बार-बार कहीं पर भी आ जाता है फार्ट? जानिए पेट में गैस बनने की क्या है वजह और कैसे करें इसे काबू ☉
इस Vitamin की कमी से आती है हमेशा नींद और बनी रहती है सुस्ती, जानिए इससे छुटकारा पाने का तरीका ☉
भारत के इन मसालों में पाया जाता है कैंसर उत्पन्न करने वाला केमिकल. भूलकर भी न करें इनका सेवन ☉
'वक्फ कानून' पर सुनवाई : विधायक अमानतुल्लाह खान बोले- 'सुप्रीम कोर्ट से जरूर मिलेगी राहत'
पंजाब में परिवहन विभाग के पेंडिंग आवेदनों का 25 अप्रैल तक होगा निपटारा : हरपाल सिंह चीमा