Next Story
Newszop

अलाया पर हुआ नुसरत का असर, तो 3 हसीनाओं के मेकअप देख टूटा दिल, इतने बड़े इवेंट पर नहीं थी ये उम्मीद

Send Push
अप्रैल महीने के पहले ही दिन विविएन वेस्टवुड का पहला फैशन शो मुंबई में हुआ और इसमें इंफ्लूएंसर से लेकर कई बड़ी हस्तियां पहुंची थीं। जब कोई बड़े फैशन इवेंट भारत में होने वाला हो तो भारतीय हसीनाओं से एक उम्मीद सी बंध जाती है, कि जैसे ही वो कैमरे सामने आएंगी तो लोग उनके लुक को देखकर दिवाने हो जाएंगे। हुआ तो ऐसा ही कुछ था, लेकिन 4 हसीनाओं ने फैंस की उम्मीद पर पानी फेर दिया।

दरअसल हम उन एक्ट्रेसेस की बता कर रहे हैं, जिन्होंने अट्रैक्टिव दिखने के चक्कर में अपने मेकअप और हेयर स्टाइल की ऐसी की तैसी कर दी। इसमें अलाया फर्नीचरवाला से लेकर प्रियंका चाहर चौधरी, हुमा कुरैशी और इंटरनेट पर्सनालिटी तान्या श्रॉफ शामिल हैं। अलाया को देखकर तो ऐसा लगा जैसे उन्हें नुसरत बलूचा का असर हो गया हो। यकीन नहीं होता तो आइए खुद ही देख लीजिए इनके कैसा रहा इनका रंग रूप। (सभी तस्वीरें: योगेन शाह)
अलाया पर दिखा नुसरत भरूचा का असर image

अलाया पर नुसरत भरूचा का असर होने की बात हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि बीते कुछ बड़े इवेंट पर नुसरत भी इसी तरह अतरंगी हेयर स्टाइल और हेवी मेकअप के साथ पहुंची थी। खैर अगर हम अभी अलाया की बात करें तो उन्होंने हाई पोनीटेल के साथ बालों को हाफ फोल्ड किया था और साइड में कैरी किया हुआ था।

वहीं बाला के मेकअप की बात करें तो स्किन टोन और आउटफिट के कलर के साथ मिक्स होती लिपस्टिक फेस को डल बना रही थी, जो कुछ ज्यादा खास नहीं था।


तान्या श्रॉफ का नहीं भाया मेकअप image

तान्या श्रॉफ इंटरनेट पर्सनालिटी हैं, जो कई बड़ी मैग्जीन के लिए शूट भी कर चुकी हैं। इंफ्लूएंसर का इतने बड़े इवेंट पर आना किसी बड़ी अचीवमेंट से कम नहीं है, लेकिन जिस तरह तन्या फैशन शो में पहुंची थी, उन्होंने अपने लुक से फैंस का दिल तोड़ दिया।भले ही तान्या ने हेयर स्टाइल कैरी किया हो, लेकिन उनके बाल बिखरे हुए दिख रहे थे। साथ ही फ्लैट मेकअप के साथ बाला ने अपनी आंखों पर नीला लाइनर लगाया हुआ था, जो उनके चेहरे पर बिल्कुल भी शूट नहीं कर रहा था।


हुमा कुरैशी का लुक लगा ओवर image

एक ओर जहां कुछ हसीनाएं ऐसी लग रही थीं कि सीधे बेड से उठकर आ गई हों, वहीं हुमा कुरैशी का लुक हर चीज में ओवर लग रहा था। वैसे तो हुमा का हेयर स्टाइल काफी यूनिक और अट्रैक्टिव था, लेकिन ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक्ट्रेस ने चेहरे और ब्यूटी बोम के पास जो स्टार बनाए थे, वो बिल्कुल भी अच्छे नहीं लग रहे थे। लाख चाहने के बाद भी हुमा का लुक अट्रैक्टिव होते हुए भी खूबसूरत कम लग रहा था।


प्रियंका चाहर बनी अंग्रेज image

इस तस्वीर को दो से तीन बार देखने में समझ आएगा कि ये जो ड्रेस पहने महिला खड़ी है वो और कोई नहीं बल्कि प्रियंका चाहर चौधरी हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि प्रियंका का हेयर स्टाइल उनके लुक को रॉयल टच दे रहा था। लेकिन मेकअप इतना ज्यादा लग रहा कि बाला को पहचानना मुश्किल लग रहा था। मेकअप के बाद प्रियंका लुक पूरा ही बदल गया।इतना बड़ा इवेंट जो पहली बार इंडिया में हुआ, उसमें इन हसीनाओं से ये तो उम्मीद नहीं थी। भले ही ये चारों बालाएं खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन मेकअप से लेकर बालों को सही से संवारने की कमी ने उनके लुक को चर्चाओं का ज्यादा हिस्सा नहीं बनाया।

Loving Newspoint? Download the app now