दरअसल हम उन एक्ट्रेसेस की बता कर रहे हैं, जिन्होंने अट्रैक्टिव दिखने के चक्कर में अपने मेकअप और हेयर स्टाइल की ऐसी की तैसी कर दी। इसमें अलाया फर्नीचरवाला से लेकर प्रियंका चाहर चौधरी, हुमा कुरैशी और इंटरनेट पर्सनालिटी तान्या श्रॉफ शामिल हैं। अलाया को देखकर तो ऐसा लगा जैसे उन्हें नुसरत बलूचा का असर हो गया हो। यकीन नहीं होता तो आइए खुद ही देख लीजिए इनके कैसा रहा इनका रंग रूप। (सभी तस्वीरें: योगेन शाह)
अलाया पर दिखा नुसरत भरूचा का असर
अलाया पर नुसरत भरूचा का असर होने की बात हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि बीते कुछ बड़े इवेंट पर नुसरत भी इसी तरह अतरंगी हेयर स्टाइल और हेवी मेकअप के साथ पहुंची थी। खैर अगर हम अभी अलाया की बात करें तो उन्होंने हाई पोनीटेल के साथ बालों को हाफ फोल्ड किया था और साइड में कैरी किया हुआ था।
वहीं बाला के मेकअप की बात करें तो स्किन टोन और आउटफिट के कलर के साथ मिक्स होती लिपस्टिक फेस को डल बना रही थी, जो कुछ ज्यादा खास नहीं था।
तान्या श्रॉफ का नहीं भाया मेकअप

तान्या श्रॉफ इंटरनेट पर्सनालिटी हैं, जो कई बड़ी मैग्जीन के लिए शूट भी कर चुकी हैं। इंफ्लूएंसर का इतने बड़े इवेंट पर आना किसी बड़ी अचीवमेंट से कम नहीं है, लेकिन जिस तरह तन्या फैशन शो में पहुंची थी, उन्होंने अपने लुक से फैंस का दिल तोड़ दिया।भले ही तान्या ने हेयर स्टाइल कैरी किया हो, लेकिन उनके बाल बिखरे हुए दिख रहे थे। साथ ही फ्लैट मेकअप के साथ बाला ने अपनी आंखों पर नीला लाइनर लगाया हुआ था, जो उनके चेहरे पर बिल्कुल भी शूट नहीं कर रहा था।
हुमा कुरैशी का लुक लगा ओवर
एक ओर जहां कुछ हसीनाएं ऐसी लग रही थीं कि सीधे बेड से उठकर आ गई हों, वहीं हुमा कुरैशी का लुक हर चीज में ओवर लग रहा था। वैसे तो हुमा का हेयर स्टाइल काफी यूनिक और अट्रैक्टिव था, लेकिन ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक्ट्रेस ने चेहरे और ब्यूटी बोम के पास जो स्टार बनाए थे, वो बिल्कुल भी अच्छे नहीं लग रहे थे। लाख चाहने के बाद भी हुमा का लुक अट्रैक्टिव होते हुए भी खूबसूरत कम लग रहा था।
प्रियंका चाहर बनी अंग्रेज

इस तस्वीर को दो से तीन बार देखने में समझ आएगा कि ये जो ड्रेस पहने महिला खड़ी है वो और कोई नहीं बल्कि प्रियंका चाहर चौधरी हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि प्रियंका का हेयर स्टाइल उनके लुक को रॉयल टच दे रहा था। लेकिन मेकअप इतना ज्यादा लग रहा कि बाला को पहचानना मुश्किल लग रहा था। मेकअप के बाद प्रियंका लुक पूरा ही बदल गया।इतना बड़ा इवेंट जो पहली बार इंडिया में हुआ, उसमें इन हसीनाओं से ये तो उम्मीद नहीं थी। भले ही ये चारों बालाएं खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन मेकअप से लेकर बालों को सही से संवारने की कमी ने उनके लुक को चर्चाओं का ज्यादा हिस्सा नहीं बनाया।
You may also like
LIC में कितने साल में डबल हो जाता है पैसा? जानें पूरी जानकारी ⁃⁃
ससुर ने रात भर अपनी बहू के साथ किया हलाला. मुस्लिम महिला हो गईं परेशान. वीडियो में दे डाली ये धमकी ⁃⁃
इस्लाम की वो बेटी जिसके साथ अपनों ने बनाये संबंध ! 6 लोगों ने भरी पंचायत में किया बलात्कार फिर नंगा करके घुमाया ⁃⁃
अमित शाह ने सुषमा भवन का उद्घाटन किया, केजरीवाल पर कसा तंज
पाकिस्तान में आत्मघाती हमले से मचा हड़कंप, नौ लोगों की मौत