India
Next Story
Newszop

IPS Kamya Mishra: बिहार की एसपी काम्या मिश्रा ने अब क्या किया? जो नीतीश सरकार ने मान ली उनकी मांग

Send Push
दरभंगा: बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने निजी कारणों से अगस्त में इस्तीफा दे दिया था। सरकार ने अभी तक उनके इस्तीफे को स्वीकृति नहीं दी है, लेकिन उन्हें 180 दिनों की छुट्टी दे दी गई है। काम्या मिश्रा दरभंगा की ग्रामीण एसपी थीं। वह 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। काम्या मिश्रा को एक सख्त अधिकारी माना जाता है। बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी और दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा को 180 दिनों की छुट्टी मिल गई है। उन्होंने अगस्त में निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया था। सरकार ने अभी तक उनके इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं लिया है। लेकिन गृह विभाग ने उन्हें 180 दिनों की छुट्टी दे दी है।काम्या मिश्रा काफी समय से लंबी छुट्टी पर चल रही थीं। अगस्त में इस्तीफा देने के बाद से ही वह छुट्टी पर थीं। सोमवार को गृह विभाग ने उन्हें 180 दिनों की छुट्टी देने का नोटिस जारी किया। निजी कारणों से 6 अगस्त को काम्या मिश्रा ने दिया था इस्तीफा दरअसल, 2019 बैच की आईपीएस काम्या मिश्रा ने 6 अगस्त को अपना इस्तीफा पुलिस मुख्यालय को सौंप दिया था। उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया था। इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं होने पर वह 27 अगस्त से छुट्टी पर चली गईं। गृह विभाग ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि 'दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा को अपने कर्तव्य पर योगदान देने में असमर्थता के कारण 27 अगस्त से 180 दिनों के असाधारण अवकाश की स्वीकृति प्रदान की जाती है।' काम्या मिश्रा को बिहार में 'लेडी सिंघम' के नाम से जाना जाताकाम्या मिश्रा ने अपने 5 साल के कार्यकाल में बेहतरीन पुलिसिंग का काम किया था। बिहार में उन्हें 'लेडी सिंघम' के नाम से भी जाना जाता है काम्या मिश्रा ने 22 साल की उम्र में ही साल 2019 में पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी। उन्हें पहले हिमाचल प्रदेश कैडर मिला था। 2021 में उन्होंने अपना तबादला बिहार कैडर में करवा लिया था। काम्या मिश्रा के पति अवधेश दीक्षित 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह फिलहाल मुजफ्फरपुर में सिटी एसपी के पद पर तैनात हैं। दरभंगा की पहली ग्रामीण एसपी बनी थीं काम्या मिश्राकाम्या मिश्रा 7 मार्च 2024 को दरभंगा की पहली ग्रामीण एसपी बनी थीं। ग्रामीण एसपी बनने से पहले वह पटना सचिवालय में एएसपी के पद पर तैनात थीं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में काम्या ने 172वीं रैंक हासिल की थी। आईपीएस कैडर के लिए उनका चयन हुआ था।
Loving Newspoint? Download the app now