Next Story
Newszop

अक्षय कुमार ने किया 'केसरी 3' का ऐलान, जानिए कौन थे जनरल हरि सिंह नलवा जिनकी जिंदगी पर बनेगी ये फिल्म

Send Push
'केसरी 2' का ट्रेलर 3 अप्रैल को रिलीज हुआ है और फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इसी बीच अक्षय कुमार ने 'केसरी 3' भी कन्फर्म कर दी है। साथ ही बताया कि यह जनरल हरि सिंह नलवा की जिंदगी पर आधारित होगी। 'केसरी' फ्रैंचाइज की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। पहले पार्ट यानी 'केसरी' में में सारागढ़ी में हुए ऐतिहासिक युद्ध की कहानी दिखाई गई थी। इसमें अक्षय ने वीर बहादुर हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाया था। अब 'केसरी 2' में अक्षय कुमार वकील सी. शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं। शंकरन नायर ने कोर्ट में अपनी दलीलों से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे। उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के खिलाफ आवाज उठाई और अंग्रेजों को भी ललकारा था। 'केसरी 3' में होंगे अक्षय कुमार? यह बोले एक्टरऔर अब 'केसरी 3' भी कन्फर्म है। हालांकि, अक्षय कुमार ने यह नहीं बताया कि जनरल हरि सिंह नलवा का रोल कौन प्ले करेगा। हो सकता है कि वह खुद ही यह रोल करें, क्योंकि वह 'केसरी' और 'केसरी 2' का हिस्सा हैं। अक्षय ने 'केसरी 2' के ट्रेलर लॉन्च पर कहा, 'हमें अभी 'केसरी 3' की तैयारी करनी है। आज सुबह ही बात कर रहे थे इस बारे में। हम इसे हरि सिंह नलवा पर बनाने की सोच रहे हैं, आप लोग क्या कहते हैं? पंजाब का रूप दिखाएंगे सबको।' कौन थे जनरल हरि सिंह नलवा?हरि सिंह नलवा महाराजा रणजीत सिंह की सेना में एक सिख कमांडर थे। उन्होंने कश्मीर, हजारा और पेशावर के गवर्नर के रूप में कार्य किया और अफगानों के खिलाफ अपनी जीत के लिए लोकप्रियता हासिल की। नलवा ने खैबर दर्रे के जरिए पंजाब पर अफगान हमलों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कसूर, सियालकोट, अटक, मुल्तान, कश्मीर, पेशावर और जमरूद की लड़ाइयों में भी प्रमुख भूमिका निभाई। वह सिख साम्राज्य की सेना, सिख खालसा फौज के पहले कमांडर-इन-चीफ थे।
Loving Newspoint? Download the app now