Next Story
Newszop

UP Board Result 2025: कहां तक पहुंचा यूपी बोर्ड रिजल्ट का काम? कॉपी चेकिंग पर आया ताजा अपडेट

Send Push
UPMSP High School and Inter Results Kab Aayega 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन बुधवार, 2 अप्रैल को पूरा हो चुका है। मूल्यांकन 9 मार्च से शुरू किया गया था और दो अप्रैल तक इसे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि कॉपियों का मूल्यांकन पूरा होने के बाद अब कंप्यूटर में भी ओएमआर शीट का मूल्यांकन जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद यूपी बोर्ड ऑनलाइन रिजल्ट जारी करेगा।करीब 3 करोड़ कॉपियों के मूल्यांकन के लिए प्रदेश भर में 261 केंद्र बनाए गए थे। सात व आठ अप्रैल को छूटे हुए छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके बाद रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जिसमें 15 दिनों का वक्त लगेगा। परिणाम अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत में जारी करने की तैयारी है। UP Board Result Date 2025: यूपी बोर्ड का रिजल्ट कब आता है? पिछले 3 साल की डेट्सकुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं आंसर शीट्स मूल्यांकन का काम समय से पहले ही पूरा कर लिया गया है। पहले मूल्यांकन प्रक्रिया 5 अप्रैल 2025 तक पूरी होनी थी। लेकिन, उत्तर प्रदेश बोर्ड ने पूरी असेसमेंट प्रोसेस को प्लान से 3 दिन पहले ही पूरा कर लिया। इसका मतलब है कि बोर्ड ने कॉपी चेकिंग का काम जल्दी खत्म कर लिया।मूल्यांकन प्रक्रिया 19 मार्च 2025 को शुरू हुई थी और यह उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में स्थित 261 मूल्यांकन केंद्रों पर हुई। इसका मतलब है कि कॉपी चेकिंग का काम पूरे प्रदेश में एक साथ चल रहा था।
Loving Newspoint? Download the app now