बजाज ऑटो
बजाज ऑटो ने अपने धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक के दम पर भारतीय बाजार में तहलका मचा दिया है। बीते मार्च में बजाज ऑटो ने 34,907 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। चेतक ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट करीब 27 फीसदी मार्केट शेयर पर कब्जा कर रखा है।
टीवीएस मोटर कंपनी
टीवीएस मोटर कंपनी ने बीते मार्च में आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की 30,477 यूनिट बेची और इसका मार्केट शेयर 23 फीसदी से ज्यादा रहा।
ओला इलेक्ट्रिक

ओला इलेक्ट्रिक बीते महीने अपनी एस1 एक्स, एस1 प्रो, एस1 एयर जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की महज 23,435 यूनिट ही बेच पाई। ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर बीते मार्च में करीब 18 फीसदी रहा।
ऐथर एनर्जी
ऐथर एनर्जी भारतीय बाजार में हर महीने अच्छा कर रही है और बीते मार्च में भी इस कंपनी ने 15,467 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। ऐथर एनर्जी का मार्केट शेयर करीब 12 फीसदी है।
हीरो मोटोकॉर्प वीडा
हीरो मोटोकॉर्प का वीडा ब्रैंड बीते मार्च महीने में टॉप 5 कंपनियों में रहा और इसने कुल 7982 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। हीरो मोटोकॉर्प का इस सेगमेंट में मार्केट शेयर 6 फीसदी है।
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने बीते मार्च में भारतीय बाजार में 5642 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बेचे और इसका मार्केट शेयर 4.33 फीसदी रहा।
बीगौस ऑटो

बीगौस ऑटो प्राइवेट लिमिटेड ने बीते मार्च में भारतीय बाजार में 2591 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे और इसका मार्केट शेयर 1.99 पर्सेंट रहा।
प्योर एनर्जी
प्योर एनर्जी ने बीते महीने भारतीय बाजार में 1805 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचे और इसका मार्केट शेयर 1.38 पर्सेंट रहा।
रिवोल्ट मोटर्स
बीते मार्च महीने में रिवोल्ट कंपनी ने भारतीय बाजार में 1395 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल बेचे और इसका मार्केट शेयर 1 पर्सेंट से ज्यादा रहा। हालांकि, रिवोल्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल सेगमेंट में नंबर 1 कंपनी है।
काइनेटिक ग्रीन

पुणे बेस्ड ईवी कंपवी काइनेटिक ग्रीन ने बीते मार्च महीने में कुल 842 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे। काइनेटिक ई-लूना का क्रेज धीरे-धीरे बढ़ रहा है।
You may also like
इसका पत्ता बीस साल पुराना गठिया ठीक करता है,; घुटनों की चिकनाई वापिस लाता है, साइटिका की बंद रक्त की नाड़ियों को खोल देता है; गंजो के सिर से जड़ो से नये बाल फूटने लगते ⤙
इस औषधि का रोज सिर्फ 1 चम्मच बुढ़ापे में 20 साल की जवानी भर दे क्योंकि ⤙
सूरत जिले की पायल बेन पटेल बनीं 'ड्रोन दीदी', सालाना लाखाें रुपये की आय
किराएदार लड़कियां नहीं करती थी कुछ काम, दिनभर घुसी रहती थी घर में, दिखा कुछ ऐसा पूरा मौहल्ला ⤙
कश्मीर में 1000 साल से लड़ाई... भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर ट्रंप ने दिया बड़ा बयान, पहलगाम पर भी बोले