Next Story
Newszop

टाटा की 10 लाख रुपये से सस्ती कारें चाहते हैं तो ये रहे 8 धांसू विकल्प, इलेक्ट्रिक कारें भी मिल जाएंगी

Send Push
Tata Cars Under 10 lakh Rupees: भारत में नई कार खरीदने वाले ज्यादातर लोग भले मारुति सुजुकी की कारें खरीदते हैं, लेकिन लोगों को टाटा मोटर्स जैसी देसी कंपनी पर ज्यादा भरोसा होता है। इसकी बड़ी वजह है विश्वास और सुरक्षा। टाटा की कारें सेफ्टी के मामले में बेहतर होती हैं और लोग इनपर विश्वास भी करते हैं। ऐसे में आप भी अगर इस अप्रैल महीने में टाटा मोटर्स की कार खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये तक है तो आज हम आपको इस देसी कंपनी की पंच, नेक्सॉन और टियागो ईवी समेत 8 ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हैचबैक, सेडान, एसयूवी और ईवी सेगमेंट में अपनी अच्छी पहचान रखते हैं। इनकी कीमत और खासियत भी बताएंगे।
टाटा पंच image

टाटा पंच (Tata Punch) भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। पंच एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10.32 लाख रुपये तक जाती है। आप पंच को पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में खरीद सकते हैं और ये मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों में हैं। अच्छे फीचर्स और माइलेज वाली टाटा पंच 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार है।


टाटा नेक्सॉन image

टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) देश की सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 8 लाख रुपये से शुरू होकर 15.60 लाख रुपये तक जाती है। पेट्रोल, डीजल और सीएनजी ऑप्शन में उपलब्ध इस कार की माइलेज और खूबियां अच्छी हैं। नेक्सॉन को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।


टाटा टियागो image

टाटा टियागो (Tata Tiago) कंपनी की सबसे सस्ती कार है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 5 लाख रुपये से शुरू होकर 8.45 लाख रुपये तक जाती है। टियागो भी पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में मिल जाती है। इस हैचबैक को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।


टाटा टिगोर image

टाटा मोटर्स की किफायती सेडान टिगोर (Tata Tigor) की एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये से लेकर 9.50 लाख रुपये तक है। यह कॉम्पैक्ट सेडान पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में है। टिगोर को 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।


टाटा अल्ट्रोज image

टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) एक प्रीमियम हैचबैक है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 6.65 लाख रुपये से शुरू होकर 11.30 लाख रुपये तक जाती है। अल्ट्रोज भी पेट्रोल, डीजल और सीएनजी ऑप्शन में है। अल्ट्रोज को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।


टाटा पंच ईवी image

टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) भारत में बेहद पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। पिछले साल की नंबर 1 कार रही है और इसकी मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 9.99 लाख रुपये से लेकर 14.44 लाख रुपये तक है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की सिंगल चार्ज रेंज 421 किलोमीटर तक की है और यह 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ईवी है।


टाटा टियागो ईवी image

टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) देश की दूसरी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से लेकर 11.14 लाख रुपये तक है। टियागो ईवी की सिंगल चार्ज रेंज 315 किलोमीटर तक की है और इसे 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।


टाटा कर्व image

टाटा कर्व (Tata Curvv) बेहद पॉपुलर एसयूवी कूपे है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 10 लाख रुपये से शुरू होती है। पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में मौजूद यह एसयूवी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली गाड़ी है।

Loving Newspoint? Download the app now