आप भी अगर इन दिनों 125 सीसी की अच्छी मोटरसाइकल खरीदने का मन बना रहे हैं और चूंकि आपकी सैलरी 30 हजार रुपये ही है तो आप फाइनैंस विकल्प अपनाकर हर महीने ईएमआई के रूप में भी बाइक के पैसे चुका सकते हैं। लेकिन असल समस्या ये आती है कि आखिरकार 125 सीसी सेगमेंट में ऐसी कौन-कौन सी बाइक हैं, जिन्हें खरीदा जा सकता है, तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें बजाज की सीएनजी बाइक भी है।
होंडा शाइन (Honda Shine)

देश में हीरो स्प्लेंडर के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक होंडा शाइन की ऑन-रोड प्राइस 96,228 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक है। इसमे 123.94 सीसी का इंजन लगा है। होंडा शाइन की माइलेज 55 kmpl तक और टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
टीवीएस रेडर (TVS Raider)
125 सीसी बाइक्स में टीवीएस मोटर कंपनी के रेडर मॉडल ने अच्छी पोजिशन हासिल कर ली है और ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। टीवीएस रेडर की ऑन-रोड प्राइस 99,904 रुपये से शुरू होकर 1.22 लाख रुपये तक है। इसमें 124.8 सीसी का इंजन लगा है। रेडर की माइलेज 71.94 kmpl तक और टॉप स्पीड 99 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
बजाज फ्रीडम 125 (Bajaj Freedom 125)
देश-दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकल बजाज फ्रीडम 125 की ऑन-रोड प्राइस 1.09 लाख रुपये से लेकर 1.31 लाख रुपये तक है। इसमें 124.58 सीसी का इंजन लगा है। यह बाइक सीएनजी पर 90 kmpl से ज्यादा और पेट्रोल पर 65 kmpl की माइलेज देती है। बाद बाकी इसकी टॉप स्पीड 93 kmph है।
हीरो सुपर स्प्लेंडर (Hero Super Splendor)
देश की नंबर 1 मोटरसाइकल हीरो स्प्लेंडर के 125 सीसी सेगमेंट वाले पॉपुलर मॉडल हीरो सुपर स्प्लेंडर की ऑन-रोड कीमत 93,581 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक है। इसमें 124.7 सीसी का इंजन लगा है। बाद बाकी सुपर स्प्लेंडर की माइलेज 60 kmpl तक और टॉप स्पीड 93 kmph है।
बजाज पल्सर एनएस 125 (Bajaj Pulsar NS 125)
जो लोग 125 सीसी सेगमेंट में सुपर स्पोर्टी और पावरफुल मोटरसाइकल चाहते हैं, उनके विए बजाज पल्सर एनएस 125 काफी अच्छा विकल्प है। पल्सर एनएस 125 की ऑन-रोड प्राइस 1.20 लाख रुपये से लेकर 1.27 लाख रुपये तक है। इसमें 124.45 सीसी का इंजन लगा है। बाद बाकी इसकी माइलेज 64 kmpl तक और टॉप स्पीड 103 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
You may also like
क्या वयस्कों के लिए ब्रेस्ट मिल्क पीना फ़ायदेमंद है?
IPL 2025: LSG vs MI, मैच-16, इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
बदल गए जमीन की रजिस्ट्री के नियम, जल्दी से कर लीजिए चेक Property Registry Rules ﹘
आईपीएल 2025 : विलियमसन ने की सिराज की तारीफ, कहा- उनकी जोशीली और आक्रामक बॉलिंग ने बदला मैच
जोकीहाट पुलिस ने 219 लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद,दो गिरफ्तार