Next Story
Newszop

आपका बजट है एक लाख रुपये और ढूंढ़ रहे हैं स्कूटर तो ये रहे 10 विकल्प, अच्छे फीचर्स और धांसू माइलेज का कॉम्बो

Send Push
Top 10 Scooters Under 1 Lakh Rupees: आजकल लोग जब पहली बार टू-व्हीलर खरीदने का मन बनाते हैं तो सबसे पहले ध्यान स्कूटर पर ही जाता है। ज्यादातर लोग एक लाख रुपये तक के बजट का स्कूटर देखते हैं और उनके पास होंडा, हीरो, टीवीएस, बजाज, सुजुकी और यामाहा जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट का विकल्प मिलता है। ऐसे में आपके लिए जानना जरूरी है कि आखिरकार इन कंपनियों के पॉपुलर स्कूटर्स की ऑन-रोड कीमतें कितनी हैं।

आज हम आपको भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 ऐसे स्कूटर्स की पूरी जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हें ग्राहकों का खूब प्यार मिलता है। इनमें टॉप सेलिंग होंडा एक्टिवा के साथ ही टीवीएस जुपिटर और सुजुकी ऐक्सेस जैसे स्कूटर्स तो हैं ही, साथ ही कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी हैं। ये स्कूटर देखने में भी अच्छे हैं और इनमें खूबियां भी अच्छी हैं। साथ ही ये माइलेज के मामले में भी आपका दिल जीत लेंगे। तो चलिए, एक-एक करके आपको इन प्रोडक्ट्स के बारे में बताते हैं।
होंडा एक्टिवा image

मॉडल- Honda Activa 6Gऑन-रोड प्राइस- 92,181 रुपये से लेकर 98,731 रुपये तकइंजन- 109.51 ccमाइलेज- 59.5 kmplटॉप स्पीड- 85 kmph


टीवीएस जुपिटर image

मॉडल- TVS Jupiterऑन-रोड कीमत- 88,561 रुपये से लेकर 1.06 लाख रुपये तकइंजन- 113.3 ccमाइलेज- 48 kmplटॉप स्पीड- 82 kmph


सुजुकी ऐक्सेस image

मॉडल- Suzuki Access 125ऑन-रोड कीमत- एक लाख रुपये से शुरूइंजन- 124 ccमाइलेज- 45 kmplपावर- 8.42 पीएस


टीवीएस जुपिटर 125 image

मॉडल- TVS Jupiter 125ऑन-रोड कीमत- 93,891 रुपये से शुरूइंजन- 24.8 ccमाइलेज- 57.27 kmplटॉप-स्पीड- 95 kmph


यामाहा फसीनो 125 image

मॉडल- Yamaha Fascino 125 Fi Hybridऑन-रोड प्राइस- 99,969 रुपये से शुरूइंजन- 125 ccमाइलेज- 68.75 kmplटॉप-स्पीड- 90 kmph


हीरो वीडा वी2 image

मॉडल- Vida V2ऑन-रोड प्राइस- 89,790 रुपये से शुरूसिंगल चार्ज रेंज- 94 km


होंडा डिओ image

मॉडल- Honda Dioऑन-रोड प्राइस- 87,064 रुपये से शुरू होकर 98,867 रुपये तकमाइलेज- 50 kmplइंजन -109.51 ccस्पीड- 83 kmph


हीरो जूम image

मॉडल- Hero Xoom 110ऑन-रोड प्राइस- 87,977 रुपये से लेकर 99,426 रुपये तकइंजन- 110.9 ccमाइलेज- 53.4 kmplटॉप स्पीड- 87 kmph


हीरो डेस्टिनी image

मॉडल- Hero Destini 125ऑन-रोड प्राइस- 93,143 रुपये से शुरूइंजन- 124.6 ccमाइलेज- 59 kmplटॉप स्पीड- 85 kmph


ओला एक्स1 एक्स image

मॉडल- Ola S1 Xऑन-रोड प्राइस- 79,610 रुपये से शुरूसिंगल चार्ज रेंज- 176 km तक

Loving Newspoint? Download the app now