Next Story
Newszop

श्रद्धा कपूर ने लैम्बोर्गिनी के बाद एक और महंगी कार खरीदी, अंदर बैठने पर महलों जैसी फील आती है

Send Push
Shraddha Kapoor New Premium Lexus LM 350h: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फिल्मों के साथ ही बिजनेसवुमन और रफ्ताक की शौकीन के तौर पर भी जानी जाती हैं। श्रद्धा अक्सर मुंबई की सड़कों पर लैम्बोर्गिनी चलाती दिख जाती हैं और अब उन्होंने अपनी लग्जरी कारों के कलेक्शन में एक ऐसी गाड़ी जोड़ी है, जिसके दुनियाभर के रईस दीवाने हैं। जी हां, यह कार है लेक्सस एलएम 350एच, जो कि लग्जरी एमपीवी है और यह चलते-फिरते महल जैसी है, जिसके अंदर बैठने पर राजशाही ठाक का सुख मिलता है। 3 करोड़ की गाड़ीश्रद्धा कपूर की नई लग्जरी एमपीवी लेक्सस एलएम 350एच की कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है। यह एमपीवी शानदार कंफर्ट, अडवांस्ड टेक्नॉलजी और प्रीमियम डिजाइन के लिए जानी आती है। श्रद्धा कपूर की यह नई कार अल्टीमेट कंफर्ट और एग्जीक्यूटिव क्लास एक्सपीरियंस के लिए फिल्म स्टार्स के बीच काफी पॉपुलर है। रणवीर कपूर समेत कई बड़े स्टार्स के पास यह एमपीवी है। image शानदार डिजाइन और धांसू फीचर्सलेक्सस एलएम 350एच के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसका डिजाइन इसे किसी भी भीड़ में अलग बनाता है। इसकी सिग्नेचर स्पिंडल ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स और फ्लुइडिक बॉडी लाइन्स के साथ एयरोडायनामिक डिजाइन देखने में काफी जबरदस्त है। इसका इंटीरियर अल्ट्रा-लग्जरी के लिए डिजाइन किया गया है। यह कार 4-सीटर और 7-सीटर जैसे वेरिएंट्स में आती है। 4-सीटर वेरिएंट में प्रीमियम कैप्टन सीट्स मिलती हैं, जो फुल रिक्लाइनिंग और मसाज फंक्शन के साथ आती हैं। इसमें एक 26-इंच का डिस्प्ले, 23 स्पीकर वाला मार्क लेविंसन साउंड सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग समेत दुनियाभर की खूबियां हैं। image पावर और परफॉर्मेंसलेक्सस एलएम 350एच में 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस है। यह एमपीवी 250 बीएचपी की पावर और 239 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। लेक्सस की इस प्रीमियम एमपीवी में e-CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें E-Four ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है, जो मुश्किल रास्तों पर भी बेहतरीन पकड़ बनाए रखता है। image सेफ्टी और अडवांस्ड फीचर्सलग्जरी एमपीवी लेक्सस एलएम 350एच में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) की काफी सारी खूबियां मिलती हैं। इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, मल्टीपल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल समेत और भी काफी सारे सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं।
Loving Newspoint? Download the app now