मारुति सुजुकी की कारों की डिमांड घटी

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने मार्च में डीलरों को 1,50,743 गाड़ियां भेजीं। पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 1,52,718 था। इस तरह कंपनी की बिक्री में 1% की गिरावट आई। कंपनी की कॉम्पैक्ट हैचबैक और सेडान की बिक्री में थोड़ी गिरावट आई है। वहीं, ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, अर्टिगा और एक्सएल6 जैसी एमपीवी की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 61,097 यूनिट हो गई। मारुति सुजुकी की बड़ी गाड़ियों की डिमांड बढ़ी है।
हुंडई कारों की सेल भी घटी
हुंडई मोटर इंडिया ने बताया कि मार्च 2025 में उसकी घरेलू बिक्री 51,820 यूनिट रही। पिछले साल मार्च में यह 53,001 यूनिट थी। इस तरह हुंडई कारों की बिक्री में भी थोड़ी गिरावट आई। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की घरेलू बिक्री 5,98,666 यूनिट रही। वित्त वर्ष 2023-24 में यह 6,14,721 यूनिट थी।
टाटा की कारों की बिक्री बढ़ी

टाटा मोटर्स की मार्च में कुल यात्री वाहन (पीवी) बिक्री 3 प्रतिशत बढ़कर 51,872 यूनिट हो गई। मार्च 2024 में यह 50,297 यूनिट थी। टाटा मोटर्स ने भी अच्छी ग्रोथ दिखाई है। यात्री वाहनों की बिक्री पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में 3 फीसदी घटकर 5,56,263 यूनिट रह गई। उससे पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में यह 5,73,495 यूनिट थी। टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक (यात्री वाहन) शैलेश चंद्रा ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में यात्री वाहनों की बिक्री 43 लाख यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद है।
महिंद्रा की एसयूवी की बिक्री 18 फीसदी बढ़ी
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड की मार्च में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 18 पर्सेंट बढ़कर 48,048 यूनिट हो गई। मार्च 2024 में यह 40,631 वाहन रही थी। एमएंडएम ने एसयूवी गाड़ियों की बिक्री में अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कुल घरेलू यात्री वाहनों (पीवी) की बिक्री 20 फीसदी बढ़कर 5,51,487 यूनिट रही।
टोयोटा ने भी अच्छी ग्रोथ दिखाई

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा कि उसने पिछले महीने 11 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 30,043 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल इसी महीने में महज 27,180 यूनिट थी। टोयोटा किर्लोस्कर ने भी अच्छी ग्रोथ दिखाई है। कंपनी ने कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष में खुदरा विक्रेताओं को 3,37,148 इकाइयां भेजीं, जो वित्त वर्ष 2023-24 की 2,63,512 यूनिट्स की तुलना में 28 फीसदी ज्यादा है।
किआ कारों की बिक्री 19 फीसदी बढ़ी
किआ इंडिया की थोक बिक्री मार्च में 19 फीसदी बढ़कर 25,525 यूनिट हो गई। कंपनी ने मार्च 2024 में 21,400 वाहन बेचे थे। किआ इंडिया ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में उसने 4 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 2,55,207 गाड़ियां बेचीं। कंपनी ने 26,892 वाहनों का निर्यात भी किया।
स्कोडा के लिए जबरदस्त रहा मार्च 2025

स्कोडा को भारतीय बाजार में 25 साल हो गए हैं और इस मौके को कंपनी ने बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है। जी हां, स्कोडा ऑटो इंडिया ने बीते महीने 7422 कारें बेची हैं और यह संख्या अब तक की सबसे ज्यादा है। पहली बार कंपनी ने किसी महीने में इतनी कारें बेची हैं। हालिया लॉन्च सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी कायलाक के दम पर स्कोडा भारतीय बाजार में उड़ान भर रही है। हाल ही में कंपनी ने एक्टर रणवीर सिंह का अपना ब्रैंड एंबैसडर बनाया है।
होंडा कारों की सेल बढ़ी
होंडा कार्स इंडिया ने बताया कि मार्च में उसकी घरेलू बिक्री सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 7,228 यूनिट हो गई, जो पिछले साल मार्च में 7,071 इकाई थी। होंडा कार्स इंडिया की बिक्री में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का निर्यात मार्च में घटकर 4,656 यूनिट रह गया, जो पिछले साल मार्च में 6,860 यूनिट थी। कंपनी ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 1,26,151 वाहनों की बिक्री की, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में 1,24,173 इकाइयों की बिक्री हुई थी।
एमजी कारों की भी अच्छी बिक्री

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की थोक बिक्री इस साल मार्च में 9 फीसदी बढ़कर 5,500 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में उसने 5,050 गाड़ियां बेची थीं। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने भी अच्छी ग्रोथ दिखाई है।
You may also like
पहले खेला Truth or Dare-फिर कर डाला कांड, 3 युवकों ने बाथरूम में ले जाकर युवती के साथ की हैवानियत ╻
अमेरिकी टैरिफ वृद्धि का वैश्विक व्यापार और आर्थिक विकास की संभावनाओं पर भारी प्रभाव पड़ेगा
'मूर्खता का त्याग कीजिए...' जेल में बंद आसाराम ने भक्तों को दिया ज्ञान, वॉट्सऐप ग्रुप में मेसेज ने मचाई खलबली
पीएम मोदी के श्रीलंका पहुंचने से पहले स्वागत करने को बेताब स्थानीय नागरिक, प्रधानमंत्री को बताया विश्वगुरू
चीन का पलटवार, अमेरिकी आयातों पर 34 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया, शुरू हो सकता है 'ट्रेड वार'