Next Story
Newszop

विराट कोहली ने खरीदी दो नई प्रीमियम कार, अंदर बैठकर राजाओं वाली फील आती है

Send Push
Virat Kohli New Kia Carnival And Toyota Vellfire MPV: दुनिया के सबसे पॉपुलर क्रिकेटर में से एक विराट कोहली इन दिनों काफी चर्चा में है और इसकी काफी सारी वजहें भी हैं। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बेहतरीन बैटिंग करने के बाद फिर अचानक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट करियर से संन्यास की घोषणा और फिर वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज से मिलने जाने की सिलसिलेवार वाकयों ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाजों को खबरों में रखा। अब एक और नई खबर आ रही है कि विराट कोहली ने अपने लिए दो नई प्रीमियम एमपीवी खरीदी है।
विराट कोहली की नई वेलफायर image

विराट कोहली की कारों की फेहरिस्त में जो दो नए नाम जुड़े हैं, उनमें प्रमुख है टोयोटा वेलफायर। टोयोटा की यह लग्जरी एमपीवी फिल्म स्टार, क्रिकेटर्स और कारोबारियों की फेवरेट एमपीवी मानी जाती है। 4 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में आने वाली इस सुपर प्रीमियम एमपीवी की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 1.22 करोड़ रुपये से लेकर 1.32 करोड़ रुपये तक है। इस लग्जरी कार में 2487 सीसी का हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो कि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मे है। यह इंजन 190.42 बीएचपी की पावर और 240 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। लुक और फीचर्स में यह एमपीवी किसी 5 स्टार होटल की तरह है।


विराट कोहली की नई किआ कार्निवल image

किआ की प्रीमियम एमपीवी कार्निवल इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रही है और इसकी वजह इसका धांसू लुक और बेहतरीन फीचर्स है। किआ कार्निवल की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस करीब 64 लाख रुपये है। पिछले साल कार्निवल लिमोजीन अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च हुई थी। इसमें 2151 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 190 बीएचपी की पावर और 441 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस 7 सीटर प्रीमियम एमपीवी में 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है।


विराट की लग्जरी कारों के कलेक्शन image

आपको बता दें कि विराट कोहली के पास काफी सारी लग्जरी कारें हैं, जिनमें ऑडी आरएक्स एलएमएक्स, ऑडी आर8 वी10 प्लस, ऑडी ए8एल, ऑडी क्यू8, ऑडी आरएस 5, ऑडी क्यू7 और ऑडी एस5 जैसे मॉडल्स तो हैं ही, साथ ही बीएमडब्ल्यू एम5 स्पोर्ट्स कार, पोर्शा 911 टर्बो एस, बेंटले कंटीनेंटल जीटी, बेंटले फ्लाइंग स्पर, लैम्बोर्गिनी अवेंटाडोर एस, फेरारी 488 जीटीबी, एस्टन मार्टिन डीबी11, लैंड रोवर रेंज रोवर वोग और टोयोटा फॉर्च्यूनर समेत और भी काफी सारी महंगी गाड़ियां हैं।

Loving Newspoint? Download the app now