Next Story
Newszop

Maruti FRONX CNG बस 2 लाख रुपये में लाएं घर, बेस्ट सेलिंग सीएनजी मॉडल पर कितनी EMI, ऐसे फाइनैंस डिटेल

Send Push
Maruti FRONX CNG Best Selling Model Finance Details: सीएनजी कार खरीदने वालों के पास आज से 2-3 साल पहले तक हैचबैक और सेडान को छोड़ ज्यादा विकल्प नहीं थे, लेकिन एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में भी इतने सारे विकल्प आ गए हैं कि उनकी माइलेज की चिंताएं दूर हो गई हैं। अब जब बात सीएनजी एसयूवी की करें तो हाल के महीनों में मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स ने ग्राहकों को अपने बेहतरीन डिजाइन, लेटेस्ट फीचर्स और अच्छी माइलेज की वजह से काफी आकर्षित किया है और यह बीते फरवरी में टॉप सेलिंग कार भी रही। ऐसे में हमने सोचा कि क्यों ना ग्राहकों को मारुति फ्रॉन्क्स के सिग्मा सीएनजी और टॉप सेलिंग डेल्टा सीएनजी वेरिएंट्स की फाइनैंस डिटेल दी जाए, ताकि उन्हें कार खरीदते समय आसानी हो।


अच्छी बात यह है कि आप महज दो लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स सीएनजी फाइनैंस करा सकते हैं। इसके बाद आप कार लोन का राशि 5 साल तक की अवधि में मासिक किस्त के रूप में चुका सकते हैं। तो चलिए, आपको आज फ्रॉन्क्स सीएनजी के दोनों वेरिएंट्स के लोन और ब्याज दर के साथ ही मासिक किस्तों और कुल ब्याज दर के बारे में सारी जानकारी देते हैं।
कीमत और खासियत image

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के दो सीएनजी वेरिएंट भारतीय बाजार में बिकते हैं, जिनमें फ्रॉन्क्स सिग्मा सीएनजी (FRONX Sigma CNG) की एक्स शोरूम प्राइस 8.47 लाख रुपये और टॉप सेलिंग वेरिएंट फ्रॉन्क्स डेल्टा सीएनजी (FRONX Delta CNG) की एक्स शोरूम प्राइस 9.33 लाख रुपये है। इन सीएनजी कारों में 1197 सीसी के पेट्रोल इंजन के साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है। फ्रॉन्क्स सीएनजी की माइलेज 28.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी की है। लुक और फीचर्स के मामले में भी मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स सीएनजी काफी अच्छी है और इसके केबिन में बैठकर आपको प्रीमियम फील होता है। आइए, अब आपको फाइनैंस डिटेल भी बताते हैं।


Maruti FRONX Delta CNG लोन और ईएमआई डिटेल्स image

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के टॉप सेलिंग सीएनजी वेरिएंट फ्रॉन्क्स डेल्टा सीएनजी की ऑन रोड प्राइस 10.45 लाख रुपये है। आप अगर फ्रॉन्क्स डेल्टा सीएनजी को 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर 8.45 लाख रुपये कार लोन के रूप में लेना होगा। 10 फीसदी ब्याज दर के आधार पर 5 साल के लिए कार लोन कराते हैं तो फिर आपको 17,954 रुपये ईएमआई के रूप में अगले 5 साल तक हर महीने चुकाने होंगे। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स डेल्टा सीएनजी को ऊपरी शर्तों के लाख फाइनैंस कराने पर 2.32 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे। यहां एक जरूरी बात यह है कि क्रॉसओवर यूवी फ्रॉन्क्स को फाइनैंस कराने से पहले मारुति सुजुकी नेक्सा शोरूम में जाकर फाइनैंस से जुड़ीं सारी डिटेल्स जरूर देख लें।


Maruti FRONX Sigma CNG लोन और ईएमआई डिटेल्स image

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के सीएनजी ऑप्शन में बेस वेरिएंट फ्रॉन्क्स सिग्मा सीएनजी की ऑन-रोड प्राइस 9.50 लाख रुपये है। आप अगर इस सीएनजी एसयूवी को 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर 7.50 लाख रुपये कार लोन कराना होगा। इसके बाद आप अगर 5 साल के लिए लोन कराते हैं और बैंक आपको कार लोन 10 फीसदी ब्याज दर पर देता है तो फिर फ्रॉन्क्स सिग्मा सीएनजी पर आपको हर महीने 15,935 रुपये किस्त के रूप में अगले 5 साल तक चुकाने होंगे। फ्रॉन्क्स सिग्मा सीएनजी वेरिएंट पर आपको ऊपरी शर्तों के अनुसार 2.06 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।

Loving Newspoint? Download the app now