अच्छी बात यह है कि आप महज दो लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स सीएनजी फाइनैंस करा सकते हैं। इसके बाद आप कार लोन का राशि 5 साल तक की अवधि में मासिक किस्त के रूप में चुका सकते हैं। तो चलिए, आपको आज फ्रॉन्क्स सीएनजी के दोनों वेरिएंट्स के लोन और ब्याज दर के साथ ही मासिक किस्तों और कुल ब्याज दर के बारे में सारी जानकारी देते हैं।
कीमत और खासियत
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के दो सीएनजी वेरिएंट भारतीय बाजार में बिकते हैं, जिनमें फ्रॉन्क्स सिग्मा सीएनजी (FRONX Sigma CNG) की एक्स शोरूम प्राइस 8.47 लाख रुपये और टॉप सेलिंग वेरिएंट फ्रॉन्क्स डेल्टा सीएनजी (FRONX Delta CNG) की एक्स शोरूम प्राइस 9.33 लाख रुपये है। इन सीएनजी कारों में 1197 सीसी के पेट्रोल इंजन के साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है। फ्रॉन्क्स सीएनजी की माइलेज 28.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी की है। लुक और फीचर्स के मामले में भी मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स सीएनजी काफी अच्छी है और इसके केबिन में बैठकर आपको प्रीमियम फील होता है। आइए, अब आपको फाइनैंस डिटेल भी बताते हैं।
Maruti FRONX Delta CNG लोन और ईएमआई डिटेल्स

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के टॉप सेलिंग सीएनजी वेरिएंट फ्रॉन्क्स डेल्टा सीएनजी की ऑन रोड प्राइस 10.45 लाख रुपये है। आप अगर फ्रॉन्क्स डेल्टा सीएनजी को 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर 8.45 लाख रुपये कार लोन के रूप में लेना होगा। 10 फीसदी ब्याज दर के आधार पर 5 साल के लिए कार लोन कराते हैं तो फिर आपको 17,954 रुपये ईएमआई के रूप में अगले 5 साल तक हर महीने चुकाने होंगे। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स डेल्टा सीएनजी को ऊपरी शर्तों के लाख फाइनैंस कराने पर 2.32 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे। यहां एक जरूरी बात यह है कि क्रॉसओवर यूवी फ्रॉन्क्स को फाइनैंस कराने से पहले मारुति सुजुकी नेक्सा शोरूम में जाकर फाइनैंस से जुड़ीं सारी डिटेल्स जरूर देख लें।
Maruti FRONX Sigma CNG लोन और ईएमआई डिटेल्स
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के सीएनजी ऑप्शन में बेस वेरिएंट फ्रॉन्क्स सिग्मा सीएनजी की ऑन-रोड प्राइस 9.50 लाख रुपये है। आप अगर इस सीएनजी एसयूवी को 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर 7.50 लाख रुपये कार लोन कराना होगा। इसके बाद आप अगर 5 साल के लिए लोन कराते हैं और बैंक आपको कार लोन 10 फीसदी ब्याज दर पर देता है तो फिर फ्रॉन्क्स सिग्मा सीएनजी पर आपको हर महीने 15,935 रुपये किस्त के रूप में अगले 5 साल तक चुकाने होंगे। फ्रॉन्क्स सिग्मा सीएनजी वेरिएंट पर आपको ऊपरी शर्तों के अनुसार 2.06 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।
You may also like
क्या वयस्कों के लिए ब्रेस्ट मिल्क पीना फ़ायदेमंद है?
IPL 2025: LSG vs MI, मैच-16, इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
बदल गए जमीन की रजिस्ट्री के नियम, जल्दी से कर लीजिए चेक Property Registry Rules ﹘
आईपीएल 2025 : विलियमसन ने की सिराज की तारीफ, कहा- उनकी जोशीली और आक्रामक बॉलिंग ने बदला मैच
जोकीहाट पुलिस ने 219 लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद,दो गिरफ्तार