अमितेश सिंह, गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के ताइक्वांडो खिलाड़ी ऋषी राय का चयन अमेरिका में होने वाले विश्व पुलिस गेम्स के लिए भारतीय ताइक्वांडो टीम में हुआ है। यह प्रतिष्ठित आयोजन 27 जून से 7 जुलाई 2025 तक बर्मिंघम, अलबामा में होगा। ऋषी पुरुषों के 68 किग्रा वर्ग में भारत का नेतृत्व करेंगे और विश्व के पुलिस खिलाड़ियों के बीच अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। ऋषी 2016 से अकादमी के कोच और प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे हैं। कोच अमित ने बताया कि ऋषी की अनुशासित जीवनशैली और ताइक्वांडो के प्रति समर्पण ने उन्हें प्रभावित किया। उनके नाम कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक दर्ज हैं। 2023 में उत्तर प्रदेश पुलिस में खेल कोटे से भर्ती होने के बाद भी ऋषी ने अपनी मेहनत जारी रखी। गुवाहाटी में पिछले साल आयोजित नौवीं अखिल भारतीय पुलिस गेम्स में उन्होंने बीएसएफ, सीआरपीएफ और आईटीबीपी जैसी मजबूत टीमों को हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें विश्व पुलिस गेम्स के लिए चुना। लोगों ने दी बधाईउत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने ऋषी को सम्मानित किया। पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर शुभकामनाएं दीं। ऋषी के चयन से गैबिपुर में खुशी की लहर है। गाजीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. मुकेश सिंह ने कहा कि उनकी वापसी पर भव्य स्वागत किया जाएगा।
You may also like
सोशल मीडिया पर वायरल ऑप्टिकल इल्यूज़न पहेली: क्या आप इसे सुलझा सकते हैं?
दिल्ली में 350 रुपए के लिए 60 बार चाकू से गोदकर हत्या, 16 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार
शराब की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रभावी घरेलू उपाय
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बनने वाले हैं माता-पिता
राजस्थान में मुस्लिम पिता-पुत्र ने अपनाया हिंदू धर्म