Next Story
Newszop

UP STF को बड़ी सफलता, पंजाब से यूपी में अवैध असलहा सप्लाई करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी कामयाबी मिल गई है। यूपी एसटीएफ की टीम ने पंजाब से अवैध असलहा लाकर यूपी में सप्लाई करने वाले गिरोह के एक सदस्य को धर दबोचा है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बागपत निवासी विपिन कुमार के रूप में हुई है। इस काम में अधिक मुनाफे के लालच में आरोपी विपिन इस गिरोह से जुड़ गया था। इस गिरोह के दो अन्य सदस्य पहले ही हथियारों के साथ गिरफ्तार किए जा चुके हैं।दरअसल, एसटीएफ की टीम को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पंजाब से अवैध हथियारों की आपूर्ति किए जाने की लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। इस सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में एसटीएफ मेरठ यूनिट की ओर से इस नेटवर्क पर नजर रखी जा रही थी। इसी क्रम में खुफिया सूचना के आधार पर विपिन की गिरफ्तारी की गई है। उसे एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ की टीम ने सोमवार को दोपहर 3:10 बजे उसके गांव से गिरफ्तार किया है।एसटीएफ के मुताबिक, विपिन कुमार लंबे समय से इस गिरोह से जुड़ा हुआ था और उसने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसके साथी रोहन और अनिल बालियान उर्फ बंजी पंजाब से अवैध हथियार लाकर यूपी में बेचते थे। विपिन ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने सात-आठ महीने पहले रोहन से एक 30 बोर की अवैध पिस्टल डेढ़ लाख रुपये में खरीदी थी, जिसे उसने मेरठ के किनौनी निवासी विजय को दो लाख रुपये में बेच दिया था। इस काम में अधिक मुनाफे के लालच में वह इस गिरोह से जुड़ गया था। इतना ही नहीं, विपिन ने बताया कि रोहन ने उससे कहा था कि वो और अनिल पंजाब से कुछ अवैध बन्दूकें, पिस्टल और कारतूस लाने वाले हैं, उसमें से कुछ असलहा और कारतूस सप्लाई करने के लिए उसे भी देंगे। साथ ही रोहन ने यह भी कहा था कि ये असलहा और कारतूस किसी ऐसे व्यक्ति को बेचना जो इस मामले को लीक न करे।बता दें कि इस गिरोह के रोहन और अनिल बालियान को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी रोहन को 17 अवैध बंदूकें और 700 कारतूसों के साथ और अनिल बालियान को 1 यूएस राइफल विंघेस्टर 30 बोर कारबाईन, 1 मैगजीन, 15 जिन्दा कारतूस, 1 यूएस राइफल स्प्रिंग फील्ड आर्मरी 30 बोर और 1 पम्प गन रिपीट 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया था। वहीं, विपिन की गिरफ्तारी से पुलिस को उम्मीद है कि गिरोह की पूरी कड़ी का पर्दाफाश किया जा सकेगा। एसटीएफ का कहना है कि इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।
Loving Newspoint? Download the app now