झारखण्ड में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का लगातार अभियान जारी है। पश्चिमी सिंहभूम में सर्च अभियान के दौरान जिले के कराईकेला अंतर्गत जंगलों में नक्सलियों द्वारा जमीन के नीचे छिपाये गये करीब पैंतीस लाख रूपये बरामद किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि नक्सलियों ने हथियार और विस्फोटक सामग्री खरीदने के लिए ये रूपये जमा किये थे। उन्होंने बताया कि जिले में सक्रिय नक्सलियों को चिन्हित कर लिया गया है और उनके खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार तेज़ हो रही है। इसी क्रम में पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र के जंगलों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस अभियान में जमीन के नीचे छिपाकर रखे गए करीब 35 लाख रुपए बरामद किए गए हैं, जो नक्सलियों द्वारा गुप्त रूप से जमा किए गए थे।
पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने जानकारी दी कि यह रकम हथियारों और विस्फोटक सामग्री की खरीदारी के लिए एकत्र की गई थी। सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना के आधार पर जब तलाशी अभियान चलाया गया, तो भारी मात्रा में नकदी एक सुरक्षित स्थान पर दबा हुआ मिला। यह बरामदगी नक्सलियों की रणनीति और नेटवर्क पर सीधा प्रहार मानी जा रही है।
जिले में सक्रिय नक्सलियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब न केवल इन तत्वों की धरपकड़ के लिए प्रयासरत हैं, बल्कि उनके आर्थिक और रसद संसाधनों को भी निशाना बना रही हैं, ताकि उनके मंसूबों को पूरी तरह से विफल किया जा सके।
You may also like
राजस्थान में पहली बार ड्रोन से कृत्रिम बारिश का प्रयोग, इस दिन से शुरू होगी AI तकनीक से बादल बनाने की प्रक्रिया
ताश के पत्तों मेंˈ 3 बादशाह की मूंछ होती है आखिर चौथे बादशाह की मूंछ क्यों होती है गायब ? पत्तों की अनकही कहानी जो शायद ही किसी ने सुनी हो
LIVE: संसद में आज भी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, पीएम मोदी देंगे जवाब
नहीं रहा शाकाहारी मगरमच्छ,ˈ 70 सालों से कर रहा था मंदिर की रखवाली, अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरान
गलती से इनवैलिडेट हुए आईटीआर की फिर से प्रोसेसिंग, ब्याज के साथ मिलेगा रिफंड