अगली ख़बर
Newszop

गाजा में अब शांति! हमास-इजरायल ने पीस प्लान के लिए मिलाया हाथ, डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान

Send Push

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि इजरायल और हमास के बीच अमेरिका की मध्यस्थता से शांति योजना के पहले चरण पर सहमति बन गई है। इस समझौते के तहत गाजा पट्टी में महीनों से जारी युद्ध को रोका जाएगा, और बंधकों की रिहाई भी सुनिश्चित की जाएगी।

बताया जा रहा है कि इस समझौते पर आधिकारिक रूप से गुरुवार (9 अक्तूबर) को मिस्र की राजधानी काहिरा में दस्तखत किए गए। इससे इस लंबे संघर्ष के स्थायी समाधान की एक नई उम्मीद जगी है।

कांग्रेस का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया फैसलों को लेकर मोदी पर कटाक्ष, कहा- दोस्त-दोस्त न रहा... ट्रंप ने "ट्रूथ" पर दी जानकारी, मध्यस्थ देशों का जताया आभार

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रूथ सोशल पर इस शांति समझौते की जानकारी साझा करते हुए लिखा:

“मुझे यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि इजरायल और हमास दोनों ने अमेरिका की शांति योजना के पहले चरण पर सहमति जताई है। इसका मतलब है कि सभी बंधकों को बहुत जल्द रिहा कर दिया जाएगा और इजरायली सेना एक तय सीमा तक पीछे हटेगी। यह स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम है।”

ट्रंप ने कतर, मिस्र और तुर्किए का खासतौर पर धन्यवाद किया और कहा कि इन देशों के मध्यस्थों की भूमिका के बिना यह ऐतिहासिक पहल संभव नहीं हो पाती। उन्होंने इसे अरब और मुस्लिम वर्ल्ड, इजरायल, अमेरिका और क्षेत्र के सभी देशों के लिए "एक बड़ा दिन" बताया।

https://truthsocial.com/@realDonaldTrump/posts/115340993884364431 कूटनीतिक सफलता पर बोले नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी इस शांति समझौते पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा:

“शांति समझौते के पहले चरण की योजना पर सहमति के बाद अब सभी बंधकों की घर वापसी होगी। यह एक कूटनीतिक सफलता है और इजरायल के लिए नैतिक जीत का दिन है। हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक हमारे सभी बंधक सुरक्षित वापस नहीं लौट आते।”

कतर और मिस्र की अहम भूमिका

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस समझौते को सफल बनाने में कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी, मिस्र और तुर्किए ने मुख्य भूमिका निभाई। इन देशों ने दोनों पक्षों के बीच संवाद और समझौते को संभव बनाने के लिए सक्रिय मध्यस्थता की।

महीनों से चल रहा था संघर्ष, अब शांति की उम्मीद

गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच कई महीनों से हिंसक संघर्ष जारी था, जिसमें हजारों लोगों की जान गई और गाजा में भारी तबाही हुई। लेकिन अब इस नए समझौते के साथ स्थायी शांति की दिशा में एक ठोस पहल की गई है।

अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इस समझौते को आगे किस तरह लागू किया जाता है, और क्या यह वाकई स्थायी संघर्षविराम में तब्दील हो पाएगा। अगर ऐसा हुआ तो यह न केवल इजरायल और फिलिस्तीन के लिए बल्कि पूरे मध्य पूर्व क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक मोड़ साबित हो सकता है

You may also like

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें