जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आखिरकार पाकिस्तान पर हमला कर दिया है. भारत ने आज यानी कि 7 मई को पाकिस्तान के कई ठिकानों पर हमला कर दिया। भारत ने पाकिस्तान के एक साथ 9 स्थानों पर मिसाइलों से हमला किया है। पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता ने एआरवाई को जानकारी दी।
इधर, भारतीय रक्षा मंत्रालय ने भी एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बार की जानकारी दी है। रक्षा मंत्रालय ने प्रेस रिलीज की हैडिंग 'ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकवादी शिविरों पर सटीक हमला किया' रखा है। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया। कुल मिलाकर, नौ (9) साइटों को लक्षित किया गया है।
हमारी कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और गैर-बढ़ावा देने वाली रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है। ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के बाद उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।
आज बाद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
You may also like
मुंबई पर मंडराता बड़े धमाके का साया, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
अपने संन्यास के अफवाहों पर मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी, झूठी खबर फैलाने वालों की लगा दी क्लास
RBSE 2025: अगले सप्ताह में जारी हो सकता हैं राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं का परिणाम
'भाई, शो वापस कब आ रहा है?...' सवाल सुन समय रैना ने दिया ऐसा जवाब कि खुद की ही छूटी हंसी, कमबैक टूर का भी ऐलान
शेयर बाजार में हाहाकार: मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स 1282 अंक लुढ़का, आईटी-बैंकिंग-ऑटो शेयर पस्त