भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और फैजाबाद से पूर्व सांसद विनय कटियार ने बुधवार को विवादित बयान देते हुए कहा कि मुसलमानों को जल्द से जल्द अयोध्या जिला छोड़ देना चाहिए। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि इस मंदिर नगरी में किसी भी मस्जिद के निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी।
राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे विनय कटियार ने यह विवादित टिप्पणी एक प्रेस वार्ता के दौरान तब की जब उनसे पूछा गया कि स्थानीय प्रशासन ने अनापत्ति प्रमाण पत्रों (एनओसी) के अभाव में धन्नीपुर मस्जिद की योजना को खारिज कर दिया है। कटियार ने कहा, "अयोध्या में बाबरी मस्जिद के बदले कोई मस्जिद या किसी अन्य मस्जिद के निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
उन्होंने कहा, "अयोध्या में रहने वाले मुसलमानों को यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है। हम उन्हें किसी भी कीमत पर अयोध्या से बाहर निकालेंगे और उसके बाद पूरे उत्साह से दिवाली मनाएंगे।" कटियार ने कहा कि मुसलमानों का अयोध्या से कोई लेना-देना नहीं है और उन्हें जिला खाली करके सरयू नदी के पार चले जाना चाहिए।
वहीं, विनय कटियार के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "कटियार का दिमाग़ कमज़ोर हो गया है। यह देश किसी एक धर्म के अनुयायियों का नहीं है। यह यहां रहने वाले सभी धर्मों के लोगों का है। उन्हें अपनी बातों पर ध्यान देना चाहिए।"
गौरतलब है कि बीजेपी नेता विनय कटियार की यह विवादित टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब अयोध्या जिले के धन्नीपुर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार मस्जिद निर्माण का कार्य अब तक शुरू नहीं होने को लेकर सवाल उठने लगे हैं। दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुआ राम मंदिर का निर्माण कार्य अब पूरा होने वाला है। ऐसे में बीजेपी सरकार की मंशा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। अब कटियार के बयान ने ऐसी आशंकाओं को और प्रबल कर दिया है।
(पीटीआई के इनपुट के साथ)
You may also like
बतौर क्रिकेटर सिर्फ वही नियंत्रित कर सकते हैं, जो हमारे हाथ में हो : हरमनप्रीत कौर
Government Jobs: रेलवे की इस भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, दसवीं और आईटीआई में प्राप्त अंक के आधार पर होगा चयन
SM Trends: 26 सितंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
अशनीर ग्रोवर ने बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए किया अप्रोच
राहुल-दिग्विजय सत्ता के भूखे, देश में आग लगाना चाहते हैं : रामेश्वर शर्मा