कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप के ताजा बयान का हवाला देते हुए दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के फोन करने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी की ‘हवा निकल गई’ और उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में की जा रही सैन्य कार्रवाई को पांच घंटे के भीतर रोक दिया था। उन्होंने यह दावा भी किया कि नरेंद्र मोदी ‘डरपोक’ हैं और उनमें कोई दम नहीं है।
ट्रंप ने कहा कि उसने नरेंद्र मोदी को फोन कर 24 घंटे में 'ऑपरेशन सिंदूर' रोकने को कहा।
— Congress (@INCIndia) August 27, 2025
लेकिन 24 घंटे छोड़िए, नरेंद्र मोदी ने 5 घंटे में सीजफायर कर दिया। मतलब- नरेंद्र मोदी डरपोक हैं।
मैंने लोकसभा में नरेंद्र मोदी से कहा- आप बोलिए कि ट्रंप झूठ बोल रहा है, लेकिन उनके मुंह से चूं… pic.twitter.com/fGprLaS8Cw
‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मुजफ्फरपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ट्रंप ने आज कहा है कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हो रहा था, तो मैंने नरेन्द्र मोदी को फोन कर कहा कि आप यह जो कर रहे हैं, उसे 24 घंटे के अंदर बंद करिए। नरेन्द्र मोदी ने 24 घंटे में नहीं, सिर्फ पांच घंटे में ही सारा का सारा अभियान रोक दिया।’’ उन्होंने दावा किया कि इसे मीडिया में नहीं बताया जाएगा।
आज ट्रंप ने कहा- मैंने नरेंद्र मोदी को फोन कर 24 घंटे में सीजफायर करने के लिए कहा।
— Congress (@INCIndia) August 27, 2025
लेकिन नरेंद्र मोदी ने 24 नहीं, सिर्फ 5 घंटे में ही सीजफायर कर दिया।
: 'वोटर अधिकार यात्रा' में नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
📍 मुजफ्फरपुर, बिहार pic.twitter.com/3uZzoujjXr
बाद में उन्होंने सीतामढ़ी में एक सभा को संबोधित करते हुए भी इस विषय को उठाया। उन्होंने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी डरपोक हैं...मैंने लोकसभा में कहा कि अगर दम है तो बोलिए कि ट्रंप ने झूठ बोला। उनके मुंह से चूं नहीं निकला। उन्होंने डेढ़ घंटे तक भाषण दिया, लेकिन ट्रंप के बारे में एक शब्द नहीं बोल पाए।’’
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘यह कैसे प्रधानमंत्री हैं, जो 56 इंच की छाती की बात करते हैं, लेकिन ट्रंप का एक फोन आता है और पूरी हवा निकल जाती है। लोग कह रहे हैं कि कैसा आदमी है, जो एक फोन आता है और डर जाता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी ऐसा दावा कभी नहीं करते थे, लेकिन जब समय आता था, तो देश के लिए खड़े हो जाते थे और डरते नहीं थे।
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को ‘परमाणु युद्ध’ में बदलने से रोक दिया था और उन्हें यह धमकी दी थी कि अगर दोनों पड़ोसी देश संघर्ष विराम पर सहमत नहीं हुए तो वह कोई व्यापार समझौता नहीं करेंगे और उन पर शुल्क लगाएंगे। ट्रंप ने मंगलवार को ‘व्हाइट हाउस’ में एक कैबिनेट बैठक के दौरान यह टिप्पणी की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी दावा किया कि उन्होंने पीएम मोदी से बात की थी। हालांकि, मोदी कहते रहे हैं कि उनकी ट्रंप से कोई बात नहीं हुई थी।
You may also like
अब कैसे इग्नोर करेगी BCCI? इस स्टार खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी में खेली तूफानी पारी, सिर्फ 80 गेंद में ठोका शतक
श्रीलंका को बड़ा झटका, वानिंदु हसरंगा जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर
सोनाक्षी सिन्हा की 'जटाधरा' में जादू टोना करती दिखेंगी शिल्पा शिरोडकर, फर्स्ट लुक पोस्टर जारी
डॉक्टर की लापरवाही से खतरे में मरीज की जान, सर्जरी के बाद छाती में रह गई गाइड वायर
बिहार चुनाव : जाले विधानसभा में बदलते समीकरणों के बीच किसके हाथ आएगी बाजी?