लाइव हिंदी खबर :- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहवाज शरीफ और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच मुलाकात का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। पुतिन से बात करते वक्त शहवाज शरीफ अपना एयरफोन ठीक से नहीं लगा पाए। पुतिन से मुलाकात के दौरान उन्होंने शरीफ को एयरफोन पहनने का तरीका फिर से समझाया।
इस दौरान वह मुस्कुराते भी नजर आए, जिससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि शहवाज शरीफ के कानों से ट्रांसलेशन एयरफोन बार-बार फिसल रहा था। वो उनसे सही से लग नहीं पा रहा था। जिसके बाद पुतिन ने अपने हेडसेट उठाकर उन्हें पहनने का तरीका समझाने की कोशिश की।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पूर्व साल 2022 में भी शहवाज शरीफ ने पाकिस्तान की ऐसी ही पुतिन के सामने बेइज्जती करवाई थी। तब भी पुतिन ने शहवाज शरीफ को कान में एयरफोन लगाना सिखाया था कि कैसे लगाया जाता है। 2022 से आज 2025 में 3 साल हो चुके हैं, लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अभी तक कान में इयरफोन कैसे लगाया जाता है यह नहीं सीख पाए।
You may also like
Ex हसबैंड राजीव सेन को प्यार से निहारतीं चारू असोपा, दोनों की नई फोटोज ने मचाई सनसनी, फैंस बोले- प्लीज साथ आ जाओ
दिल्ली दंगों की साजिश में गुलफिशा फातिमा : आंदोलन की आड़ में हिंसा
संविधान में ऐसा कोई हिस्सा नहीं, जिस पर सवाल नहीं हो सकता... पढ़िए विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी का पूरा इंटरव्यू
जबलपुर में महिला ने जन्मा 5.2 किलोग्राम का बच्चा, एक अनोखी घटना
बिहार का मौसम 5 सितंबर: बीते 24 घंटे में चढ़ा राज्य का पारा, मधुबनी रहा सबसे गर्म, जानिए आज कहां होगी बारिश