हेल्थ कार्नर :- गुहेरी पलकों पर उपस्थित स्त्रावी ग्रंथियों में होने वाले संक्रमण की वजह से होने वाला एक रोग है। 90 से 95 प्रतिशत तक होने वाले इस गुहेरी या अंजनहारी रोग की मुख्य वजह स्टेफ़ीलोकोसस है जो एक तरह का बैक्टीरिया है। हेरी एक ऐसा रोग है जो हमारी आँखों में होता है जैसे आँखों के उपाय या अंदर होना। ये फोड़े जैसा होता है जो हमे बहुत तकलीफ पहुचाता है इसके कारण हमारी आँखे बहुत दर्द होती है और ये बहुत भद्दा भी लगता है। आप गुहेरी के कारण होने वाले दर्द में राहत पाने के लिए और सूजन कम करने के लिए साथ ही बार-बार गुहेरी के होने से बचने के लिए कुछ उपाय अपना सकते हैं।
हाथों को साबुन और गर्म पानी से धो लें। अपने हाथों को अपनी आंखों से दूर रखें। गुहेरी की दर्द्युक्त सूजन को गर्म सेंक से राहत दी जा सकती है। गर्म पानी में एक साफ़ टॉवल या अन्य किसी कपडे को डुबाकर गर्म सेंक बनायें। सेंक को अपनी आँखों के ऊपर रखें और 5-10 मिनट के लिए रखा रहने दें।
गुहेरी आंख की फुंसी होने पर खजूर की गुठली को घिसकर लेप बना लें। इस लेप को आंखों की पलकों पर लगाने से लाभ होता है।
You may also like
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स से एक सवाल पूछा गया “क्या आपसे भी अमीर कोई है?” बिल गेट्स ने कहा, 'हां, एक व्यक्ति है⌄ “ ≁
कैंसर होने से पहले दिख जाते हैं ये शुरुआती लक्षण, न करें नज़रअंदाज़ वरना पड़ेगा पछताना ˠ
पान में मिलाकर खा लीजिये ये देसी चीज. मर्दाना ताकत को बढ़ा देती है रातो-रात ऐसा कि दंग रह जाएंगे आप ˠ
बच्चा पैदा करने में कमजोर होते हैं टाइट कपड़े पहनने वाले पुरुष, रिसर्च में हुए कई बड़े खुलासे ˠ
सफेद दाग: कारण, उपचार और घरेलू उपाय